देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान

दुआली बाईसा का भव्य स्वागत एवं रामदेव भक्ति संध्या का आयोजन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बाबा श्री रामदेवजी व आशापुरा माताजी की परम भक्त श्री श्री दुआली बाईसा का मुंबई के पेण व राजस्थान के अगवरी (आहोर) में भव्य सामैया कराकर निवर्तमान सभापति सुमित्रा सुरेश जैन एवं उनके पूरे परिवार द्वारा आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

इस विशेष अवसर पर सुबह गृह शांति अनुष्ठान व होम विधिवत रूप से संपन्न किया गया। वहीं शाम को बाबा श्री रामदेवजी की भक्ति संध्या का आयोजन भी निवास स्थान पर श्रद्धा और भक्ति भाव से किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय श्रद्धालुओं व समाजजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और भजन कीर्तन के माध्यम से बाबा रामदेवजी की महिमा का गुणगान किया।

कार्यक्रम के दौरान पूरे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति भाव की सरिता बहती रही। सभा के अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button