उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

अधूरा पड़ा डड़वा भइया मैं बना पंचायत भवन का निर्माण जिम्मेदार मौन

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

बस्ती जिले रुधौली विकासखंड ग्राम पंचायत डड़वा भइया मे निर्माणाधीन पंचायत प्रधान एवं सचिव के द्वारा अनदेखी के कारण अधूरा है। जिम्मेदार अधूरा पड़ा पंचायत भवन पर ध्यान नहीं दे रहे है जबकि सरकार आनलाइन मिशन के नाम पर पानी की तरह पैसा बहा रही है। मिली जानकारी के अनुसार रुधौली विकासखंड के ग्राम पंचायत डड़वा भइया मे बना पंचायत भवन के निर्माण के अधिकांश राशि खर्च होने के बाद भी काम अधूरा पड़ा है। प्रदेश सरकार ग्रामीण इलाकों में पंचायत भवन का निर्माण करा रही है पंचायत भवन पर कम्प्यूटर आपरेटर की भी नियुक्ति किया गया है

लेकिन जिम्मेदार लोगों के उदासीनता के चलते यह अभियान गति नहीं पकड़ पा रहा है। इसी योजना के तहत डड़वा भइया पंचायत भवन का निर्माण कार्य अभी तक पूरी नहीं हो सका है। इस प्रकरण को लेकर जब मीडिया द्वारा सचिवों से फोन के माध्यम से बात करने पर उन्होंने बताया कि शायद अभी अधूरा पड़ा है

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button