उत्तर प्रदेशपीलीभीतब्रेकिंग न्यूज़

थाना बहेड़ी जनपद बरेली से चोरी ट्क सं0 UP25FT5036 से सम्बन्धित 02 चोर गिरफ्तार व कब्जे से 02 अदद तमंचा मय 02 कारतूस 12 बोर व 1,70,000 रुपये नगद बरामद

Two thieves related to theft case no. UP25FT5036 were arrested from Thana Baheri, District Bareilly and two pistols with two cartridges of 12 bore and Rs. 1,70,000 cash were recovered from their possession.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

बहेड़ी… वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली द्वारा चोरी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरी महोदय के निर्देशन एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बहेड़ी जनपद बरेली के नेतृत्व में तत्परता से कार्यवाही करते हुये थाना बहेड़ी जनपद बरेली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 433/25 धारा 303(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण 1. मुजीम पुत्र सबदर अली निवासी ग्राम मुरारपुर थाना भोजीपुरा जनपद बरेली 2. मौ0 रिजवान पुत्र अफसर अली निवासी ग्राम जादोपुर थाना भोजीपुरा जनपद बरेली हाल पता भैरपुरा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली को दिनांक 11.05.2025 को समय 23.00 बजे पृथ्वीपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से 02 अदद तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस, चोरी गये ट्रक सं0 UP25FT5036 का रजिस्ट्रेशन, फिटनेस प्रमाण पत्र आदि अभिलेख, 1,70,000/- रुपये नगद व एक मोबाइल वीवो कम्पनी का बरामद हुआ। अभियुक्तगण को बाद विधिक कार्यवाही जेल भेजा गया है। अभियोग में प्रकाश में आया अभियुक्त जाफर अली पुत्र अफसर अली निवासी जादौपुर थाना भोजीपुरा हाल पता भैरपुरा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली वांछित है, जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी।

पूछताछ अभियुक्तगणः –

अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उनके द्वारा उपरोक्त ट्रक को ग्राम भिल्लौर से अपने साथी जाफर अली पुत्र अफसर अली निवासी जादौपुर थाना भोजीपुरा हाल पता भैरपुरा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली व इश्हाक पुत्र सूखा शाह निवासी पचदौरा दोहरिया थाना भोजीपुरा जनपद बरेली के साथ मिलकर दिनांक 07.04.2025 को चोरी किया था, जिसे हमने पटियाला पंजाब में 05 लाख रुपये में बेच दिया था और पैसा हमने बराबर बराबर बांट लिया था। अभियुक्तगण द्वारा यह भी बताया गया कि इश्हाक उपरोक्त थाना कैंट के मुकदमें में जेल गया है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –

1. मुजीम पुत्र सबदर अली निवासी ग्राम मुरारपुर थाना भोजीपुरा जनपद बरेली उम्र 24 वर्ष

2. मौ0 रिजवान पुत्र अफसर अली निवासी ग्राम जादोपुर थाना भोजीपुरा जनपद बरेली हाल पता भैरपुरा थाना

भोजीपुरा जनपद बरेली उम्र 29 वर्ष

आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभि० मुजीम-

1. मु0अ0स0 433/25 धारा 303(2)/317(2)/3 (5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बहेडी, बरेली।

आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभि० रिजवान-

1. मु0अ0स0 433/25 धारा 303(2)/317(2)/3(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बहेडी, बरेली।

गिरफ्तारी करने वाले अधि०/कर्मचारीगण का नाम –

1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजय तौमर थाना बहेडी जिला बरेली

2. उ0नि0 श्री मनोज कुमार उपाध्याय

3. उ0नि0 श्री सन्नी चौधरी

4. हे0का0 899 महावीर सिंह

5. का0 2842 विशाल कुमार

Anita Pal

Related Articles

Back to top button