खैरथल- तिजारादेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यव्यापार

औद्योगिक प्रोत्साहन शिविरों का किया जाएगा आयोजन

युवाओं को मिलेगी उद्योग स्थापना व ऋण योजनाओं कि जानकारी

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

खैरथल-तिजारा,10 मई। राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं और नवोदित उद्यमियों को उद्योग स्थापना, ऋण योजनाओं तथा अन्य औद्योगिक सुविधाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से औद्योगिक प्रोत्साहन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र भिवाड़ी सुरजीत सिंह खोरिया ने बताया कि शिविर प्रातः 11:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक 14 मई को पंचायत समिति सभागार, तिजारा, 15 मई को पंचायत समिति सभागार, कोटकासिम,16 मई को पंचायत समिति सभागार, मुण्डावर में आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इन शिविरों में युवाओं को डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित एवं आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना (BRUPY), राजस्थान एक जिला एक उत्पाद (ODOP) नीति, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP), प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, राजस्थान MSME नीति 2024, राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी 2024, तथा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (RIPS) 2024 जैसी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

महाप्रबंधक ने बताया कि शिविर प्रभारी द्वारा प्रतिभागियों को प्रोजेक्ट चयन, प्रशिक्षण सुविधा, ऋण सहायता और अन्य योजनाओं से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपने उद्यम की स्थापना की दिशा में आगे बढ़ सकें। उन्होंने भावी उद्यमियों से अपील की युवा अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर शिविर का लाभ उठाएं।

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button