अपराधदेशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
अपहरण हुई नाबालिग छात्रा के मामले में सकल सेन समाज ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
12 बजे तक संपूर्ण रूप से बाजार रहे बंद

डॉ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट
इंद्रगढ़ 8 मई : इंद्रगढ़ में सकल सैन ने बाजार बंद करवाकर लाखेरी पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नागर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इंद्रगढ़ थाना क्षेत्र के बाबई गांव से अपहृत हुई नाबालिग छात्रा का 35 दिन बाद छात्रा का सुराग नहीं लगने पर सकल सेन समाज के आवाह्न पर दोपहर 12 बजे तक संपूर्ण रूप से बाजार बंद रहे। सुरक्षा को देखते हुए समय-समय पर जायजा लेते रहे। वहीं शहर के मुख्य स्थान पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा। बाजार बंद में इंद्रगढ़ शहर के संपूर्ण व्यापार मंडल सामाजिक संगठन व सर्व धर्म समाज के संगठनों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया। सकल सैन समाज ने लाखेरी पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नागर को 4 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में बताया कि
(1) इंद्रगढ़ थाना प्रभारी दिनेश शर्मा, कांस्टेबल राकेश गुर्जर व सूचना अधिकारी महावीर गुर्जर को इंद्रगढ़ से अन्यत्र थाने में लगाया जाए।
(2) हाल ही में लगाए गए इंद्रगढ़ थाना अधिकारी रामलाल मीणा को पुन: इंद्रगढ़ थाने में वापस लगाया जाए।
(3) अपहरण की छात्रा को जल्द से जल्द दस्तयाब किया जाए
(4) वही पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए करने की मांग रखी हैं। 7 दिन में सकल सैन समाज की मांग पूरी नहीं हुई तो जिला प्रशासन पर राजस्थान के सैन समाज के लोग प्रदर्शन करेंगे।
बाद में हाड़ौती संभाग क्षेत्र के सकल सैन समाज ने पंचेश्वर महादेव मंदिर पर बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद हाड़ौती संभाग के सकल सैन के लोग हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए मेगा हाईवे पहुंचे। जहां लाखेरी पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नागर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। हाडोती संभाग के सकल सैन समाज ने विरोध करते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन की ढूंलमुल नीति के कारण छात्रा का 35 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया। जबकि पीड़ित परिवार पुलिस प्रशासन के लाखेरी पुलिस उपाधीक्षक, बूंदी पुलिस अधीक्षक, कोटा आईजी, व लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से न्याय की गुहार लगा चुका। लेकिन पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पाया।