देशब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान

युद्ध की स्थिति में भिवाड़ी के रक्तदाता सेना के लिए करेंगे रक्तदान

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

भारतीय सेना द्वारा पहलगाम हमले के बदले में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी अड्डों को एयर स्ट्राइक से उड़ाने पर अगर पाकिस्तान के साथ युद्ध की स्थिति बनती है तो उस स्थिति में भारत देश की जनता भी पीछे नहीं रहेगी एवं भिवाड़ी और उसके आसपास गांव की रक्तदाता टीम भारतीय सेना के घायल सैनिकों के लिए रक्तदान देने के लिए तैयार खड़ी है, सर्व सेवा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दिनेश बेदी ने कहा कि हम पहले भी 56 रक्तदान शिविर भारतीय सेना के लिए लगवा चुके हैं और आज देश में जो युद्ध जैसी स्थिति चल रही है अगर पाकिस्तान के साथ युद्ध आगे बढ़ता है तो हम भी अपनी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं! दिनेश बेटी ने बताया कि हमारी भारतीय सेना की मेडिकल टीम से बात हो गई है उन्हें जब भी इमरजेंसी पड़ेगी हमें रक्तदान शिविर लगाने की जल्द सूचना दे देगी और सर्व सेवा संस्थान, युवा जीवन रक्षक समिति, आरपीएस स्कूल धारूहेड़ा एवं रेवाड़ी, लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल, पंजाबी सभा सोसाइटी भिवाड़ी, ग्रेडिएंट इंस्टीट्यूट भिवाड़ी, द राष्ट्रीय अजर सेवा संस्थान, मानव मंगल विकास समिति, भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब, श्री राम सेवा समिति, एसएस स्पोर्ट्स अकैडमी, एवीएस स्पोर्ट्स अकैडमी, डीसीए स्पोर्ट्स अकैडमी, युवा समिति भिवाड़ी एवं भिवाड़ी की सभी सोसाइटी, हॉस्पिटल सहित इसके अलावा भिवाड़ी की अन्य कई समाजसेवी संस्थाओं के सभी सदस्य एवं भिवाड़ी के सभी खिलाड़ी, शिक्षक और डॉक्टर अपनी सेना के घायल सैनिकों के लिए रक्तदान करने के लिए तैयार है, युद्ध जैसी मुसीबत पड़ने पर पूरे देश की जनता अपनी मोदी सरकार और भारतीय सेना के साथ खड़ी है!

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button