देवेंद्रनगरदेशब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराज्यशिक्षा
मजदूरों के बच्चों ने बढ़ाया माता पिता एवं गुखोर स्कूल का गौरव

लोकेशन=देवेंद्रनगर।मध्य प्रदेश पन्ना
रिपोर्टर=रितेश अग्रवाल
*मजदूरों के बच्चों ने बढ़ाया माता पिता एवं गुखोर स्कूल का गौरव*
देवेंद्रनगर अंतर्गत ग्राम गुख़ौर में अधिकांश अभिभावक मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं लेकिन इतने के बावजूद भी उनके बच्चे माध्यमिक शिक्षा मंडल दसवीं के रिजल्ट में 6 बच्चों ने 90% से अधिक अंक पाकर अपने माता-पिता एवं स्कूल गौरव बढ़ाया इस विद्यालय में कक्षा 10 में 54 बच्चे दर्ज थे जिसमें 53 बच्चे पास हुए इसी क्रम में *शिवराम कुशवाहा 97.2% रामकृष्ण कुशवाहा ने 96% नैंसी कुशवाहा 93.6 दीपांशी दहायत 93.6 पूनम कुशवाहा 90.6 प्रियांशु कुशवाहा 90.5 अंक प्राप्त करके जिले एवं विद्यालय का नाम रोशन किया* परीक्षा फल की जानकारी देते हुए ग्राम के सरपंच मोजी लाल वर्मा व पूर्व सरपंच दादूराम कुशवाहा ने विद्यालय के शिक्षक को बधाई देते हुए उनकी मेहनत लगन के लिए बहुत-बहुत बधाई दी एवं विषय विशेषज्ञ *कृष्ण कुमार शुक्ला सामाजिक विज्ञान, शैलेंद्र जैन गणित, अनुराधा पटेल हिंदी,मुकेश पांडे संस्कृत, विषय से इन विषयों पर सभी बच्चों ने 100% पासिंग मार्क्स प्राप्त किया* विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।