देवेंद्रनगरब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशशिक्षा
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों में एक बार फिर प्रदेश एवं जिले में मारी बाजी

लोकेशन=देवेंद्रनगर।मध्य प्रदेश पन्ना
ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल
मो.9111197808
*सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों में एक बार फिर प्रदेश एवं जिले में मारी बाजी*
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जो की शिक्षा एवं संस्कार की जननी मानी जाती है इस विद्यालय से हर वर्ष 10वीं और 12वीं में जिला एवं प्रदेश में बच्चे अपना नाम दर्ज करते हैं इस वर्ष भी माध्यमिक शिक्षा मंडल के रिजल्ट में *बहन प्रिया पटेल ने प्रदेश की प्रवीण सूची में सातवां स्थान दर्ज करते हुए 500/494 अंक प्राप्त किया इसीक्रम में जिले में कक्षा 12 में मैथ ग्रुप से पहला स्थान प्रतीक्षा शुक्ला ने 500/481में प्राप्त किया एवं यश त्रिपाठी मैथ ग्रुप से कक्षा 12 में जिले में तीसरा स्थान 500/474 अंक प्राप्त किया विवेक कुशवाहा ने कक्षा 10 में जिले में पहला स्थान 500/ 490 अंक प्राप्त किया* सरस्वती विद्यालय के प्राचार्य श्री पूरन सिंह राजपूत जी द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारे विद्यालय से जिला एवं प्रदेश में अपना स्थान बनाकर अपने विद्यालय एवं जिला का नाम रोशन किया इन सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बहुत-बहुत बधाई दी।