उत्तराखंडदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

जनता संवाद में क्षेत्रवासियों ने रखी विधायक बेहड़ के समक्ष अपनी समस्याएं,अधिकांशत पानी निकासी की समस्या व बंद नालो का उठा मुद्दा 

In the public dialogue, the residents of the area presented their problems to MLA Behad, mostly the issues of water drainage and blocked drains were raised.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

किच्छा…जनसंवाद के समय नगर के लोगों ने किच्छा नगर के अंदर बरसातों से पूर्व शहर के अंदर नालों व नालियों की सफाई न होने की समस्या से अवगत कराया । बेहड ने किच्छा नगर पालिका प्रशासक/उपजिलाधिकारी को एक पत्र लिख कर बरसातों से पूर्व किच्छा नगर के सभी नालो व नालियों की युद्धस्तर पर सफाई कराये जाने तथा शहर के अन्दर नहरों की सफाई तथा जहाँ-जहाँ पानी चोक है इन सभी जगहों पर सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया ताकि बरसातो में पानी चोक होकर लोगो के घरों में एकत्रित न हो ।

इसी सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता सिचाई विभाग को भी बेहड़ ने पत्र लिख किच्छा विधानसभा के अंतर्गत आने वाली सभी नहरों की सफाई बरसातों से पूर्व कराये जाने हेतु निर्देशित किया ताकि बरसातों के समय क्षेत्रवासियों को पानी निकासी न होने के कारण होने वाली परेशानियों का सामना न करना पड़े।

जनसंवाद कार्यक्रम के तहत विधायक तिलक राज बेहड़ के आवास विकास स्थित कार्यालय पर तमाम क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएं रखी। जिस पर विधायक बेहड ने उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उसके निदान के आदेश पारित किए।

जिसमें क्षेत्र वासियों ने उन्हें राशन कार्ड, पेंशन, आर्थिक सहायता, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी तमाम समस्याएं उनके सामने रखी।

बेहड ने सभी क्षेत्रवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया इस संबंधित समस्याओं को अधिकारियों को भेजा जायेगा और इसका हर हाल में निस्तारण किया जायेगा।

इस दौरान पन्त कलौनी से वार्ड वासियों ने वार्ड में अतिक्रमण की समस्या से अवगत कराया, किच्छा मनोरी देवी ने राशन कार्ड की समस्या से अवगत कराया, भगवान देही ने पति की मृत्युउपरान्त आर्थिक सहायता तथा शान्ति देवी और रामसेवक ने पुत्रियों के विवाह हेतु आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग विधायक बेहड़ के समक्ष रखी |

विधायक बेहड़ ने अधिकॉश समस्याओं का मौके पर ही निश्तारण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के हल करने हेतु निर्देशित किया।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button