बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजस्थानशिक्षा

शिक्षिका भगवती नागल की स्मृति में “चिठ्ठी ना कोई संदेश. भक्ति कार्यक्रम में कलाकारों ने बिखेरी स्वर – लहरियां

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर। ये शाम मस्तानी म्यूजिकल फाउण्डेशन (रजि.) जयपुर ग्रुप द्वारा रविवार  दोपहर को पवनपुरी क्षेत्र महिला थाना के पास स्थित मुख बधिर सेवा आश्रम में समाजसेवी शिक्षिका भगवती नागल की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी याद में “चिठ्ठी ना कोई संदेश जाने वो कोनसा देश जहां तुम चले गए ” भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजक एवं संस्था संरक्षक सुनील दत्त नागल ने बताया कि हर साल  की तरह इस बार भी मेरी धर्म पत्नी  शिक्षिका रही दिवंगत भगवती नागल की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनकी याद में मुख बधिर सेवा आश्रम में मंदबुद्धि, मूक-बधिर और नेत्रहीन बच्चों को भोजन कराया फिर उनकी उपस्थिति भावपूर्ण भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकार नारायण बिहाणी एंड पार्टी, राजेन्द्र छंगाणी -प्यारे मोहन एंड पार्टी तथा भजन गायक कलाकार सुनील शादी, रामकिशोर यादव, कमलकांत सोनी, सुनील दत्त नागल, खनक देवड़ा, मल्लिका बाईसा किन्नर एंड पार्टी द्वारा भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी गई।

 इससे पहले पुष्पांजलि कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, बीकानेर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, कर्मचारी नेता एवं मजदूरों के नेता वाई के (शर्मा) योगी , समाज सेवी एवं व्यवसायी नरेश गोयल, बीजेपी नेता अनिल पाहुजा, बीजेपी नेता शांति देवी चौहान, बीजेपी नेता जोगेंद्र शर्मा, बीजेपी शहर भाजपा पूर्व कोषाध्यक्ष इंद्रचंद मालू, बीजेपी नेता रामकुमार व्यास, कार्यक्रम सहयोगी सैय्यद अख्तर, मिठाई व्यवसायी वेदप्रकाश अग्रवाल, मनोहर सिंह, महेंद्र सिंह,महेश चांवरिया,देवेश भाटी, पूजा मोहता, दिलीप गुप्ता, विमल देवड़ा, शाकिर हुसैन चौपदार,सावन सामसुखा, के. कुमार.आहूजा, दिनेश दिवाकर , भरत प्रकाश श्रीमाली उर्फ़ भाया महराज सहित मौजूद सभी ने पुष्प भेंट कर उन्हें याद किया।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button