LIVE TVदेशपन्नाब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश
वन परिक्षेत्र शाहनगर में संपन्न हुई एक दिवसीय ग्रीष्मकालीन गिद्ध गणना

लोकेशन=शाहनगर।मध्य प्रदेश पन्ना
ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल
वनमण्डल दक्षिण पन्ना में गिद्धों के संरक्षण और संवर्धन के दृष्टिकोण से वनमण्डल में स्थाई रूप से रहने वाले गिद्धों की संख्या के आकलन के लिए ग्रीष्मकालीन गणना आज दिनांक 29/04/2025 को शाहनगर परिक्षेत्रों में की गई।
गणना शाहनगर परिक्षेत्र में संपन्न हुई। गिद्धों के विशेष आवास और बड़ी संख्या के लिए प्रदेश में पहचान प्राप्त करने वाले परिक्षेत्र शाहनगर में इस गिद्ध गणना में 3 प्रजाति के गिद्ध 55 की संख्या में दर्ज हुए।
वनमण्डल में चल रहे लगातार संरक्षण के उपायों से गिद्धों की संख्या में विगत वर्षों में अच्छी वृद्धि देखने को मिली है।मंगलवार की शाम 5 बजे इस संबंध की विस्तृत जानकारी वन कर्मचारी प्रकाश कम्प्यूटर आपरेटर बनपरिक्षेत्र शाहनगर द्वारा दी गई ।

Subscribe to my channel


