
जयपुर, 20 अप्रैल: भीषण गर्मी और तेज़ धूप को देखते हुए हर साल की तरह इस बार भी डॉ. लालचंद जाट (उनियारा, टोंक) और उनकी समर्पित टीम — एलएसए खुशीराम, अमित, कुलदीप, धर्मराज, आशु, राजेंद्र, गजेंद्र सहित सभी सदस्यों ने राजधानी जयपुर में परिंदों के लिए दाना-पानी और परिंडे लगाने का अभियान शुरू कर दिया है।
डॉ. लालचंद जाट ने बताया कि उनकी टीम मकर संक्रांति पर भी निःशुल्क पक्षी उपचार शिविर आयोजित करती है, जहाँ चाइनीज़ मांझे से घायल पक्षियों का इलाज कर उन्हें नया जीवन देने का प्रयास किया जाता है।
उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि इस गर्मी में अपने घरों की छतों पर पक्षियों के लिए पानी जरूर रखें। डॉ. जाट ने कहा, “बेजुबान अपनी पीड़ा नहीं कह सकते, हमें ही उनका दर्द समझकर उनकी मदद करनी होगी।”
अगर कहीं परिंदे की सेवा या सहायता की आवश्यकता हो, तो लोग हेल्पलाइन नंबर 8504877043 पर संपर्क कर सकते हैं।
पक्षी बचाओ अभियान – Save Birds
आपका एक छोटा प्रयास कई जीवन बचा सकता है।

Subscribe to my channel


