देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान
बाबासाहेब हम सबके लिए प्रेरणापुंज:-बांठिया

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक गणपत बांठिया ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक गणपत बांठिया ने नगर परिषद कार्यालय परिसर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प हार पहनाकर उनको श्रदा सुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया।इस दौरान उपस्थित आयोजन समिति के सदस्यों से मुलाकात की।उसके बाद बांठिया कल्याणपुर में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में अथिति के रुप मे भाग लिया।उन्होंने ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा
साहेब के नाम से मशहूर अंबेडकर एक महान चिंतक, समाज सुधारक, कानून विशेषज्ञ, आर्थिक विशेषज्ञ, बहुभाषी वक्ता, संपादक, पत्रकार थे।संविधान की रचना में उनके योगदान के साथ-साथ आजाद भारत की संस्थाओं के निर्माण में जो उनकी शानदार सक्रिय भूमिका रही। सबल और सशक्त भारत के निर्माण में बाबसाहेब हम सबके प्रेरणापुंज हैं। डॉ. बीआर अंबेडकर वो शख्स हैं जिन्होंने भारत को उसका संविधान दिया और कोई भी देश बिना संविधान नहीं चल सकता। बाबा साहेब के नाम से मशहूर डॉ. भीमराव अंबेडकर को संविधान निर्माता और संविधान का शिल्पकार कहा जाता है।
वही बांठिया ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कल्याणपुर में निकाली गई वाहन रैली पर कल्याणपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल जाखड़,सरपंच दौलाराम कुआं सहित स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।