देशधर्मनीमचब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश
मनासा नगरी मे 11 को मिनेष जयंती पर कलश यात्रा
भगवान विष्णु के पहले अवतार भगवान मिनेष जयंती 11 को मनाई जाएगी

लोकेशन,, मनासा
संवाददाता दशरथ माली
नीमच मनासा मंदिरों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध हुए मीनासा की नगरी का नाम परिवर्तन कर मनासा किया गया जहा इस गांव की पटलाई मीणा ने गुर्जर को दी गई थी जिस मिनासा जहा भगवान विष्णु के पहले अवतार भगवान मिनेष की जयंती पर जिले के सभी मीणा समाज मनासा 11 तारीख को एक भव्य कलश यात्रा के साथ भगवान मिनेष का चल समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मीणा समाज के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश में नए पुराने सभी विधायक और अन्य जन प्रतिनिधि इस आजोजन में सामिल हो रहे है वही नीमच मनासा मीणा समाज के अध्यक्ष के साथ पूरी कमेटी पदाधिकारी मेंबर गांव गांव जाकर समाज के लोगो को जाग्रत कर समाज सुधार में अन्य प्रयोजन पर समाज को एकत्रित करने में जुटे है जिससे मनासा में इस कार्यक्रम में अधिक संख्या में मीणा समाज के लोग आकर भाग लेकर सफल बना सके

Subscribe to my channel


