अपराधब्रेकिंग न्यूज़मंदसौरमध्य प्रदेशव्यापार

अवैध अफीम की खेती पुलिस ने दविश देकर पकड़ा 3064 अफीम के पौधे बरामद

 

 

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के अंतर्गत नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गाँव गोपालपूरा में एक 70 वर्षीय किसान ने करीब एक आरी में अवैध रूप से अफीम की फसल बो दी। वो करीब आधा किलो के लगभग अफीम चीरा लगाकर डोडा से निकाल चुका था। सोमवार को सूचना मिलने पर नारायणगढ़ थानान्तर्गत झारडा चोकी प्रभारी मनोज गर्ग ने टीम के साथ ग्राम गोपालपुरा में खेत पर दबिश दी। यहां अवैध रूप से उगाई गई अफीम की फसल के करीब 3 हजार 64 पौधे जब्त किए। मौके से आरोपी किसान सदाराम पिता तेजाजी बंजारा उम्र 70 को गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ एनडीपीएसएक्ट के तहत केस दर्ज किया है। टीआई अनिल रघुवंशी ने बताया फसल के बीच अफीम फसल बो रखी थी आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है, आरोपी को आज विशेष न्यायालय एडडीपीएस एक्ट में पेश किया जायेगा।।

ब्यूरो रिपोर्ट,, दशरथ माली चचोर

Ajimulla Khan

Beauro chif District Neemuch

Ajimulla Khan

Beauro chif District Neemuch

Related Articles

Back to top button