देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
गुहड़ा में संत शिरोमणि सदा राम जी महाराज पैनोरमा की बजट घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
गुहड़ा में संत शिरोमणि सदा राम जी महाराज के पैनोरमा की बजट घोषणा पर राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर जी गर्ग एवं जैसलमेर विधायक श्री छोटू सिंह जी भाटी ने किया।
इस अवसर पर सादुल सेवा समिति के द्वारका राम जी गर्ग, गर्ग गुरु विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष रणछोड़ जी गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष दलपत जी मेघवाल, तारेन्द्र सिंह जी झिंझनियाली, युवा उद्यमी विजय जी जयपाल, लीलाधर जी, मुकेश जी, गोविंद जी माली सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस पैनोरमा से संत शिरोमणि सदा राम जी महाराज की महान शिक्षाओं और उनके प्रेरणादायक जीवन से आने वाली पीढ़ियां अवगत होंगी। इस पहल से क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
इस दौरान गर्ग गुरु विकास समिति के जिला अध्यक्ष जीवना राम जी गर्ग और युवा कार्यकर्ता पवन कुमार सिंह सिहडार ने भी मुख्यमंत्री को इस निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया और जल्द से जल्द इस परियोजना को पूर्ण करने की उम्मीद जताई।