नीमचब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

ग्राम पंचायत बावड़ा की लिखित में हुई शिकायत विकास कार्यों की हो जांच

 

 

नीमच जिले के मनासा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बावड़ा जिसकी लिखित में हुई शिकायत भ्रष्टाचार चरम सीमा पर विकास कार्यों की हो जांच। ग्राम पंचायत बावड़ा के जिम्मेदारों का फर्जीवाड़ा, बिना सेफ्टी टैंक के कर दिया स्वच्छता परिसर का निर्माण, तो वहीं पंचायत के सहायक सचिव के परिजनों के मनरेगा योजना में चल रहे जांब कार्ड, मामला उजागर होने पर रोजगार सहायक ने वर्तमान वर्ष के मस्टर किए डिलीट, गांव में टाईट अनटाईट राशि का भी दूरपयोग, यदि प्रशासन जांच करें तो अन्य पंचायतों में बने स्वच्छता परिसर को लेकर ओर भी हो सकते हैं खुलासे,।देखा जा रहा है कि ग्राम पंचायत बावड़ा के अंदर आम लोगों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।और देखा जा रहा है कि पानी के लिए जो पूर्व में तालाब बना हुआ था उसको ग्राम पंचायत के सचिव एवं सरपंच ने बेच खाया है क्योंकि आज की तारीख में उसे तालाब से कोई भी ग्रामीण पानी के लिए उपयोग में नहीं ले पा रहा है इसलिए उसे तालाब को चंद रूपयों के लिए ग्राम पंचायत ने मछली पालन के लिए दे दिया गया है मगर सरपंच ने यह नहीं सोचा कि जनता जनार्दन के साथ क्या अत्याचार हो रहा है आज गर्मी पड़ रही है हर आदमी को पानी की जरूरत पड़ती है और इस तरह से देखा जाए तो मछली पालन के लिए देने का अधिकार ही नहीं बनता है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र को पानी की जरूरत पड़ती है इसलिए सरपंच एवं सचिव सहायक सचिव अपनी मनमानी करते हुए ग्रामीण लोगों के साथ कर रहे हैं अपनी मनमानी आगे की खबर और मैं खुलासा होगा कि तालाब के आसपास जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है उन लोगों को ग्राम पंचायत के सरपंच का आशीर्वाद प्राप्त है क्योंकि जवाबदार लोग अगर इस तरह से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रहे हैं तो शासन प्रशासन क्या करेगी इसी तरह से देखा जा रहा है कि ग्राम पंचायत बावड़ा के सरपंच एवं सचिव अपनी चांदी छाप रहे हैं अगली खबर फिर होगी प्रकाशित ।।हो चुकी है इनकी शिकायत की सरपंच के द्वारा क्या-क्या कराए गए हैं।। विकास कार्य जुड़े रहे हमारे साथ।।

ब्यूरो रिपोर्ट,,, दशरथ माली चचोर

Ajimulla Khan

Beauro chif District Neemuch

Ajimulla Khan

Beauro chif District Neemuch

Related Articles

Back to top button