देशधर्मनीमचब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशमनोरंजन

रंगों के त्योहार पर खुशियों की बौछार…. बोले बुरा ना मानो होली है रंगों की मस्ती में मस्त ढोल ढमाकों की थाप पर थिरके

 

संवाददाता दशरथ माली –

 

          चीता खेड़ा -14 मार्च। बुराइयों का दहन कर नई शुरुआत के संकल्प का उत्सव होली परम्परा, प्रतिष्ठा और अनुशासन मस्ती , उमंग और उत्साह रंगों का त्योहार होली का पर्व रात्रि को होलिका दहन किया गया । होलिका दहन प्रकोप काल के बाद किया। पृथ्वी लोक की भद्रा उसके बाद पाताल लोक की भद्रा रही जो कि देर रात तक रही। शास्त्रों के अनुसार भद्रा काल में होलिका दहन वर्जित है। रंगों का त्योहार धुलेंडी पर्व शुक्रवार को अहंकार से मुक्त समावेशी आत्मबोध का यह उत्सव नीरसता के विरुद्ध रस का संचार करने वाला आत्मकेंद्रित और मशीनी दौर में मौज-मस्ती व हंसी ठिठोली के मौके तलाशने तक दुभर हो जाते हैं। यही रंगों का पर्व धूमधाम से मनाया। कहीं तिलक होली का सिलसिला चला तो कहीं रंगीन चेहरों से मस्तानों की टोलियां तो कहीं कपड़ा फाड टोली ने एक दूसरे के कपड़े फाड़ कर ढोल ढमाकों की गूंज पर थिरके। जैन गली में छोटे- छोटे बच्चों ने अल सुबह से ही एक दूसरे के कपड़े फाड़कर कपड़ा फाड़ होली जमकर मनाई गई। दिन भर गांव के प्रमुख मार्ग एवं घर आंगन गुलाल और रंगों से सराबोर हो गए।

      अंचल में रंगों का त्योहार उमंग, उत्साह और सादगी के साथ धूमधाम से शुक्रवार को मनाया गया। छोटे बड़े युवा बच्चों, बुजुर्गों एवं महिला पुरुषों ने जमकर ग्रामीणों ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को रंग लगाकर भाईचारे का संदेश दिया। अल सुबह से ही छोटे- छोटे बच्चें हाथों में रंग की बोतलें एवं रंग की पिचकारियां लेकर गली मौहल्लों में दोडते बुरा न मानो होली हे…….कुर्राटिए लगाते हुए दिखाई दिए। धुलेंडी पर ग्रामीण क्षेत्र के कई प्रमुख गांव के गली -मोहल्लों में बच्चों ,महिलाओं व पुरुषों ने होली खेली। इस दौरान एक दूसरे को होली के पर्व की शुभकामनाएं भी दी। शुक्रवार को होली के अवसर पर युवाओं द्वारा ढोल ढमाकों के साथ होली की गैर निकाली गई, होली की गैर बस स्टैंड ,सदर बाजार, चैनपुरा चौराहा आदि मुख्य मार्गों से निकाली गई। इस दौरान गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस सहायता केंद्र चौकी प्रभारी श्री आर के सिंघावत के मार्गदर्शन में गांव में विभिन्न चौराहों पर पुलिस की टुकड़ी तैनात रही। पुलिस सहायता केंद्र चौकी प्रभारी श्री सिंघावत ने सुरक्षा दृष्टि से संदिग्धों पर पैनी नजर बनाए रखने हेतु संवेदनशील क्षेत्र बस स्टैंड पर तीसरी नजर के लिए सीसीटीवी कैमरों पर नजर गड़ाए हुए थे। पुलिस ने औचक रुप में निरीक्षण और भ्रमण भी फोर व्हीलर से करती रही। और फेसबुक, वाटस अप पर गलत कमेंट एवं कोई भी विडियो बीना देखें फारवर्ड नहीं करें और बिना किसी की सहमति के रंग न छिड़कें इस हेतु फोर व्हीलर वाहन में एलाउंस मेंट करते रहे। चीताखेड़ा सहित पीठ, नायनखेडी ,बरकटी,घसुण्डी जागीर, चैनपुरा डेम, हरनावदा, कराड़िया महाराज, बमोरा, बमोरी, आसपुरा,महुडिया, धामनिया,झांझरवाडा आदि ग्रामों में युवाओं की टोलियां अल सुबह से ही लाल पीले रंग बिरंगे चेहरों एवं कपड़े रंगों से सराबोर गांव की गलियों में पिचकारियां लेकर होली हे….कुर्राटिए लगाते दोडते दिखाई दिए। छोटे बड़ों महिला पुरुषों ने जमकर खेली होली।

Ajimulla Khan

Beauro chif District Neemuch

Ajimulla Khan

Beauro chif District Neemuch

Related Articles

Back to top button