देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
राजपूत महिलाओं पर भड़काऊ बयान देने वाले निशांत दीक्षित के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
चूरू, 14 मार्च। राजपूत महिलाओं पर भड़काऊ बयान देने वाले निशांत दीक्षित के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार पीपल्स ग्रीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुधांशु ने अपने फेस बुक पेज पर लिखा था कि आईफा से राज्य को क्या फायदा मिला? इस पर निशांत दीक्षित नामक व्यक्ति ने लिखा है कि ठुकराणियो का शौक है नाच गाना और हवैली को चमकाना चाहे हवैली के बाहर बच्चे भूख से बिलखते रहे। इस पर राजपूत समाज के लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को मेल के माध्यम से ज्ञापन भेजकर निशांत दीक्षित के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि निशांत दीक्षित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कठोर कार्यवाही की जावे। समय रहते कार्यवाही नहीं हुई तो समाज को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। यहां करणी सेना की ओर से शनिवार को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के माध्यम से भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।