आसमदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने असम में डीईजी कांगकंज सैकिया को किया सम्मानित

डॉ राम दयाल भाटी
आज यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स एंड एंटी करप्शन सोशल जस्टिस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रांतिक कुमार दास जी ने जमशेदपुर से असम दौरे पर आकर असम सरकार के IPS कांगकंज सैकिया ( डी. ई. जी, कछार जिला,असम प्रदेश) जी को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किए एवं असम प्रदेश में भ्रष्टाचार, महिला शोषण, शासन और प्रशाशन संबंधित बात विचार किए गए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रांतिक कुमार दास जी बोले, डी ई जी कांगकंज सैकिया सर जी के साथ काफी अच्छा बैठक रहा एवं बहुत सारे विषय पर चर्चा हुई ।
उन्होंने आश्वाशन दिए कछार जिले में हमारा नेक काम पे उनका सपोर्ट हमेशा रहेगा।
उनको पूरे संगठन के तरफ तहदिल से शुभकामनाएं, धन्यवाद एवं आभार।

Subscribe to my channel


