नीमचब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

ट्रैक्टर की टक्कर से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत चालक हुआ फरार

 

 

साकरियाखेड़ी। तहसील मनासा। जिला नीमच। मध्य प्रदेश। साकरिया खेड़ी में बुधवार देर रात उस समय अफरा तफरी मच गई जब घर के बाहर बैठे एक बुजुर्ग व्यक्ति पर ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुए बुजुर्ग व्यक्ति पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे 50 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।। मिली जानकारी अनुसार,कुकड़ेश्वर । थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम साकरिया खेड़ी में बुधवार देर रात 9 बजे करीब तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने घर के बाहर खाट पर बैठे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे उक्त व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर कुकडेश्वर थाना पुलिस सहित मनासा थाना 108 एंबुलेंस पायलट दीपक सेन और ईएमटी दिलखुश वर्मा मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी अनुसार मानसिंह पिता गोरा बंजारा निवासी साकरिया खेड़ी थाना कुकडेश्वर देर रात 9 भी करीब अपने घर के बाहर खाट पर बैठे थे। तभी अचानक गांव के ही एक ट्रेक्टर चालक ने लापरवाही पूर्व तेजगति से चलाते हुए खाट पर बैठे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उक्त व्यक्ति नीम के पेड़ से जा टकराया । हादसे के बाद ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया। मृतक व्यक्ति के शव को देर रात मनासा शासकीय अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया जिसका गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। हालांकि मामले में कुकडेश्वर पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट,,दशरथ माली चचोर

Ajimulla Khan

Beauro chif District Neemuch

Ajimulla Khan

Beauro chif District Neemuch

Related Articles

Back to top button