LIVE TVनीमचब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

चचौर से राजपुरा का रोड अब सरल और सुगम होगा मिली स्वीकृति

 

 

मनासा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न सड़कों की स्वीकृति माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह लोकप्रिय विधायक अनिरुद्ध माधव मारु जी का हृदय पूर्वक सभी ने आभार माना। जो रामपुरा तहसील के चचोर से राजपुरा जाने के लिए कई यू टर्न का सामना करना पड़ता था अब वह नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यह रास्ता अब रायपुरिया बालाजी के यहां से बोरखेड़ी होते हुए राजपुरा रोड को जोड़ता है।जिसकी स्वीकृति देने बाबत अब सरल और सुगम होगा चचौर से रायपुरिया होते हुए बोरखेड़ी से राजपुरा का रास्ता अब चचोर से राजपुरा जाने के लिए 7 किलोमीटर के बजाय अब केवल 5 किलोमीटर के आसपास ही चलना पड़ेगा। जिसमे सभी यू टर्न कम हो जाएगा। पहले से अब तक ग्रामीणों को चचौर से पिपलिया सिंघाडिया घाट के नीचे राजपुरा रोड से होते हुए कई यू टर्न का सामना करके राजपुरा जाना पड़ता था। पर अब यह रोड बनने के बाद सरल और सुगम होगा चचौर से राजपुरा का सीधा रास्ता,,

ब्यूरो रिपोर्ट,,, दशरथ माली चचोर

Ajimulla Khan

Beauro chif District Neemuch

Ajimulla Khan

Beauro chif District Neemuch

Related Articles

Back to top button