देशधर्मनीमचब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश
जन्मदिन के अवसर पर बच्चों में पाठ्यसामग्री वितरण बेजुबान जानवरों को चारा एवं जलपात्र लगाएं

रामपुरा/नीमच
देश हित मानव सेवा कल्याण के लिए पिछले 6 वर्षों से सक्रिय संस्था बी.आर. फाउण्डेशन के पदाधिकारि अपने जन्मदिन पर एक अनूठी पहल करते हैं।। एसी ही एक अनूठी पहल संस्था के रामपुरा तहसील अध्यक्ष समाजसेवी एनएसएस स्वयंसेवक नितिन घावरी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नन्हे बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए शासकीय प्राथमिक विद्यालय दुधलई में पाठ्य सामग्री वितरित की। एवं रामपुरा गौशाला में गायों को हरा चारा डाला। वहीं बेजुबान पशु पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए जल पात्र लगाए।। कार्यक्रम के अंत में संस्था के रामपुरा टीम के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया एवं बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी आशीष कुमार सोनी, विद्यालय अध्यापक संजय साेनी, संस्था के नीमच जिला संगठन मंत्री प्रकाश बामनिया,तह अध्यक्ष महिला विंग सफलता मुजावदिया,तह. महासचिव शिवानी मुजावदिया तह. संगठन मंत्री अरबाज पठान, तह. तह. प्रवक्ता दीपांशु झा ,मीडिया प्रभारी विष्णु मालवीय, सहसचिव यशवंत रेगर, सदस्य ज्योति माली,पूजा मोदी, सपना एवं विद्यालय स्टाफ छात्र-छात्राएं आदी मौजूद रहे।।
ब्यूरो रिपोर्ट,,, दशरथ माली चचोर


Subscribe to my channel


