LIVE TVनीमचब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

अन्नदाता के खेत में अचानक लगी आग से दो बीघा खेत में गेहूं की खड़ी फसल हुई नष्ट

 

नीमच जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी जानकारी जहां पर गांव झालरी से यह खबर निकल के सामने आ रही है ।कि किसान के खेत में आग लगी है और जिस तरीके से रोध रूप यहां पर देखने को मिला आग का जिस तरीके से किसान के खेत में जब फसल खड़ी थी गेहूं की तो उसमें अचानक आग लग गई।जिसके बाद अफरा तफरी हो गई और जो बेबस किसान ताकते रहे देखते रहे क्योंकि आग बुझाने के लिए उनके पास कुछ साधन उस वक्त नहीं थे और उसके बाद जो ट्रैक्टर के माध्यम से जो आग पर काबू पाया गया ।दो बीघा से ज्यादा फसल जलकर खाक हो गई ।यह पूरा मामला नीमच के नजदीक गांव जालरी गांव की हे। जहां पर चार भुजा नाथ मंदिर के पुजारी धनराज शर्मा।के खेत में आग लगी है।गेहूं की फसल उसके खेत में खड़ी थी उस वक्त यह पूरा हादसा हुआ साथ ही किसानों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते जो यह नुकसान उठाना किसान को पड़ा हो इसकी भरपाई के लिए माउजे की मांग भी किसान कर रहे हैं ।पुजारी धनराज शर्मा के खेत में आग लगी और इस खेत में फसल श्रीराम पिता प्रहलाद गुजर बुआई करके रख रखी थी और जिस तरह कटाई का काम चलने वाला था उससे पहले यह आग लगी है।जहां पर बड़ा घटनाक्रम सामने आया दो बीघा से ज्यादा गेंहू की फसल खाक हो गई।। कितनी मेहनत से किसान जो है अपनी फसल को उगाता है और जिस तरीके से विद्युत विभाग के हाई टेंशन लाइट जा रही है उसके चलते यह हादसा होना बताया जा रहा है किसानों का बड़ा आरोप है कि अब इसकी भरपाई कौन करेगा मुआवजा कौन देगा किसान ने बड़ी आस के साथ जो है फसल उगाई थी। वह पूरी जलकर खाक हो चुकी है। ऐसी बड़ी खबरों के अपडेट पाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ,,,

ब्यूरो रिपोर्ट,,, दशरथ माली चचोर

Ajimulla Khan

Beauro chif District Neemuch

Ajimulla Khan

Beauro chif District Neemuch

Related Articles

Back to top button