अयोध्याउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़

हर्षा रिछारिया ने रामलला का किया दर्शन कहा -एक हफ्ते में करने वाली हूं बड़ी घोषणा

 

अयोध्या।दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंंभ में सुर्खियां बटोरने वाली मॉडल और साध्वी हर्षा रिछारिया गुरुवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचीं।हर्षा ने रामलला का दर्शन पूजन किया।दर्शन पूजन के बाद हर्षा ने कहा कि कहा कि मैं अगले एक हफ्ते में बड़ी घोषणा करने वाली हूं।रामलला के दरबार में दर्शन कर आज्ञा लेने आए हैं।हर्षा ने कहा कि अभी मंदिरों में भ्रमण और दर्शन का मेरा कार्यक्रम चल रहा है।

निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी की शिष्या हर्षा रिछारिया ने कहा कि अयोध्या दर्शन करके बहुत ही अच्छा लगा अभी मंदिरों में भ्रमण और दर्शन का मेरा कार्यक्रम चल रहा है।हर्षा ने कहा कि आगामी दिनों में धर्म के मार्ग पर बढ़ते और युवाओं को धर्म से जोड़ते हुए आप देखेंगे। हर्षा ने कहा कि अभी हम जातियों के आधार पर अलग-अलग बैठे हुए हैं इन सब को एक करके हमें बड़े कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।

हर्षा रिछारिया ने कहा कि रील और मोबाइल का समाज पर अच्छा और बुरा दोनों प्रभाव पड़ रहा है।कुछ युवा नशे और बॉलीवुड की बात करते हैं,तो कुछ युवा ऐसे भी हैं जो रील और सोशल मीडिया के माध्यम से धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं और कुछ रील और मोबाइल के जरिए नेगेटिविटी की तरफ जा रहे हैं।हम उन्हें पॉजिटिव करने का प्रयास करेंगे।बॉलीवुड में नशे की लत को लेकर के बयान देते हुए हर्षा ने कहा कि वक्त के साथ बहुत जल्दी परिवर्तन आने वाला है।

बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान साध्वी हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।हर्षा की जमकर चर्चा रहीं।हर्षा ने पुलिस में सोशल मीडिया पर उनके कई फर्जी अकाउंट चलने की शिकायत की थी और बताया था कि ऐसे अकाउंट की संख्या करीब 55 है।

बताते चलें कि हर्षा रिछारिया ने 25 फरवरी को सोशल मीडिया पर 2 मिनट 13 सेकंड का एक वीडियो जारी किया था जिसमें हर्षा ने सुसाइड की धमकी दी थी।इस दौरान कहा था कि कुछ धर्म विरोधी लोग AI की मदद से उनके फेक वीडियो बनाकर उन्हें बदनाम कर रहे हैं,मुझे महादेव ने जितनी हिम्मत दी है, मैं उतनी लड़ूंगी,लेकिन जिस दिन मैं टूट जाऊंगी उस दिन सबका नाम लिखकर जान दे दूंगी।

Dr Sanjay Kumar Pandey

State Head Uttar Pradesh Mobile number -73763 26175

Dr Sanjay Kumar Pandey

State Head Uttar Pradesh Mobile number -73763 26175

Related Articles

Back to top button