पन्नाब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

ग्राम पंचायत भटिया में चल रहा है व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार आम जनता परेशान

लोकेशन=सलेहा। मध्य प्रदेश पन्ना
ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल

ग्राम पंचायत भाटिया कई बार न्यूज़ में सुर्खियां बटोर चुकी है लेकिन शासन के अधिकारी इस पंचायत पर विशेष रूप से मेहरबानी बनाए हुए हैं जिससे न की जनता परेशान है बल्कि सरपंच, सचिब एवं सहायक सचिव के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं इसी कार गुजारियों में एक नया मामला देखने को मिला जिसमें एक सार्वजनिक रास्ते में ही तालाब निर्माण का कार्य रातों-रात जेसीबी के माध्यम से चालू किया गया जो की आम जनता के लिए मुसीबत साबित होते देखा आम नागरिको ने इसकी शिकायत तहसीलदार महोदय और मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की तब एक जांच टीम बनाई गई जिसमें आर आई एवं पटवारी द्वारा मौके पर पाया गया कि यहां आम रास्ता है यह कहते हुए मौखिक काम रोकने के लिए कहा गया।यह बात सोचनीय है कि आखिर सार्वजनिक रास्ते में तालाब की अनुमति किसने दी।इस पंचायत में भ्रष्टाचार रोकने का नाम नहीं ले रहा है तो क्या शासन से बड़े इस ग्राम के ग्राम सचिव एवं सह सचिव हो गए क्या।जो वो चाहे वो कर सकते हैं सूत्रों की माने तो अभी तक इस तालाब का कार्य रोकने का आदेश जारी नहीं हुआ सिर्फ मौखिक तौर पर मना किया गया।

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button