LIVE TVदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराज्यविश्व

खेजड़ी वाले बालाजी का भजन कीर्तन व होली धमाल कार्यक्रम आयोजित

डॉ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट

 

गुवाहाटी–खेजड़ीवाले बालाजी सेवा समिति, गुवाहाटी के तत्वावधान में रविवार को माछखुवा स्थित प्रागज्योति सांस्कृतिक केंद्र (आईटीए सेंटर)में खेजडीवाले बालाजी के भजन-कीर्तन सह होली धमाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में राजस्थान के जोधपुर, छापर, नोखा और बीकानेर के 21 जाने-माने कलाकार ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के प्रथम चरण का शुभारंभ खेजरी वाले बालाजी की आराधना के साथ हुआ। इस अवसर पर गुवाहाटी के गायक कलाकार विनोद शर्मा और धुबडी के गायक कलाकार तेजा पारीक ने हनुमान जी के भजनों की अमृत वर्षा की। कार्यक्रम की द्वितीय चरण में नोखा की प्रसिद्ध गायिका सोनू जोशी ने होली गीतो की प्रस्तुति दी। राजस्थान के छापर से राजस्थान म्यूजिकल ग्रुप ने होली के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। खेजड़ी वाले बालाजी सेवा समिति के ट्रस्टी इंचार्ज रामेश्वर गहलोत ने सभी दर्शकों का स्वागत किया। अध्यक्ष अजय पोद्दार व उनकी धर्मपत्नी कंचन पोद्दार ने खेजड़ी वाले बालाजी को प्रसाद का भोग लगाकर पूजा की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष बालकिशन गोयल, सचिव दयाराम शर्मा, सह सचिव कमल खेमका, कोषाध्यक्ष अजय सोनी, प्रचार सचिव नंदकिशोर आसोपा, सह प्रचार सचिव महेश शर्मा के अलावा समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। अरुण अग्रवाल ने सम्मान सत्र का संचालन करते हुए गणमान्य लोगों को मंच पर बुलाकर दुपट्टा और खेजड़ी वाले बालाजी के चित्र देकर सम्मानित किया। जिनमें प्रसिद्ध उद्योगपति कैलाश लोहिया एवं पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा के अलावा शिलांग के मनीष कोठारिया, गुवाहाटी के कन्हैयालाल पीपलवा, जगमोहन सोनी के अलावा अन्य कई सहयोगियों का दुपट्टा पहनाकर व खेजडी वाले बालाजी का चित्र प्रदान कर सम्मान किया। गौरतलब है कि खेजड़ी वाले बालाजी का मंदिर सुजानगढ़ सीकर मार्ग पर सुजानगढ़ के नजदीक मिंगणा गांव में है। यह मंदिर सुजानगढ़ तहसील के ही गोपालपुर गांव में डूंगर बालाजी के तेज से प्रभावित है। इस मंदिर के निर्माण और व्यवस्था में रामेश्वर गहलोत ने प्रमुख भूमिका निभाई है। इस अवसर पर खेजड़ी वाले बालाजी महाराज के प्रसाद के रूप में श्रोताओ के लिए अमृत भंडारा का आयोजन किया गया।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button