LIVE TVउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी

मजहब की दीवार तोड़कर हिंदू प्रेमी संग शादी के बंधन में बंधी मुस्लिम युवती

 

लखीमपुर खीरी। प्यार किसी मजहब का मोहताज नहीं होता, इस बात को सच साबित किया लखीमपुर खीरी की रहने वाली गुलबसा ने। गुलबसा ने अपने प्रेमी सुमित गिरी के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। दोनों ने बरेली के एक मंदिर में सात फेरे लेकर अपने रिश्ते को नया नाम दिया। शादी के बाद गुलबसा ने हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम बदलकर पूजा रख लिया।

पिता ने खोजा बुजुर्ग दूल्हा, बेटी ने चुना प्यार

जानकारी के मुताबिक, गुलबसा और सुमित दिल्ली में एक फैक्ट्री में काम करते थे। काम के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और जल्द ही उनका रिश्ता प्यार में बदल गया। लेकिन जब गुलबसा के परिवारवालों को इस रिश्ते की भनक लगी तो उन्होंने उसका निकाह एक बुजुर्ग शख्स से कराने की तैयारी कर ली।

घर छोड़कर लिया बड़ा फैसला

परिवार की इस जिद के चलते गुलबसा और सुमित ने घर छोड़ने का फैसला किया। दोनों लखीमपुर खीरी से निकलकर बरेली पहुंचे और वहां एक मंदिर में शादी कर ली। गुलबसा ने इस दौरान हिंदू धर्म अपनाने की इच्छा जताई, जिसके बाद उसने अपना नाम पूजा रख लिया।

गुलबसा उर्फ पूजा का बयान

शादी के बाद पूजा ने कहा, “मुझे और सुमित को कोई अलग नहीं कर सकता। मैंने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया और सुमित से शादी की है। अब हम हमेशा साथ रहेंगे।”

परिवार नाराज, पुलिस में दी गई तहरीर

गुलबसा के इस फैसले से उसका परिवार बेहद नाराज है। परिजनों ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, पूजा (गुलबसा) ने साफ कह दिया है कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर शादी की है और वह अब अपने पति सुमित के साथ रहना चाहती है।

पुलिस की जांच जारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है ताकि स्थिति को समझा जा सके। फिलहाल, नवविवाहित जोड़ा खुद को सुरक्षित बताते हुए पुलिस से किसी भी तरह की सुरक्षा की मांग नहीं कर रहा है।

Dr Sanjay Kumar Pandey

State Head Uttar Pradesh Mobile number -73763 26175

Dr Sanjay Kumar Pandey

State Head Uttar Pradesh Mobile number -73763 26175

Related Articles

Back to top button