LIVE TVदेवेंद्रनगरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश
देवेंद्रनगर में शिव महापुराण कथा की शुरुआत पं.ब्रजेश जी महाराज ने भक्ति रस से सभी को किया अभिभूत
1 मार्च को शुरू हुआ धार्मिक आयोजन, कलश यात्रा और शोभायात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए

लोकेशन=देवेंद्रनगर।मध्य प्रदेश पन्ना
ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल
मो.9111197808
1 मार्च 25: देवेंद्रनगर बस स्टैंड के पास स्थित नवनिर्मित भव्य शिवालय में आज से शिव महापुराण और प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत हो गई। इस मंदिर की स्थापना 1986 में हुई थी जो बहुत छोटा सा मंदिर था लेकिन बहा निवासरत लोगो का आस्था का केंद्र है आज इसी आस्था की शक्ति और सभी के सहयोग से इस मंदिर को नया रूप मिला ।इस उपलक्ष्य में,आज पं.ब्रजेश जी महाराज गौसेवक सागर के मुखारबिंद से शिव महापुराण की अमृतमयी कथा का वाचन हुआ। पं. ब्रजेश जी महाराज ने भक्तों को भगवान शिव की महिमा और शिव महापुराण के महत्व के बारे में रस पान कराया। उन्होंने बताया कि इस कथा का श्रवण करने से पाप नष्ट होते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है। विशेष रूप से शिवरात्रि के दिन भगवान शंकर के पूजन का महत्व बताया गया।आज से ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें कलश यात्रा जो कि नव निर्माण शिवालय से राम मंदिर तक गाजे बाजे के साथ हजारों भक्तों के साथ इस कलश यात्रा का आयोजन संपन्न हुआ।
यह धार्मिक अनुष्ठान अब प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से हरि इच्छा तक चलेगा और 8 मार्च 2025 को विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा यह सब आयोजन स्थानीय लोगों के सहयोग से संपन्न हो रहा है।

Subscribe to my channel


