नीमचब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश
दलोदा थाना क्षेत्र के सरसौद में इस हालत में मिले युवक युवती क्षेत्र में फैली सनसनी
दलोदा थाना क्षेत्र के कचनारा सरसौद
और सुबह का वक्त, सरसोद फंटे के समीप इस हालत में मिले युवक-युवती तो फैल गई सनसनी, सूचना पर दौड़ी खाकी, दोनों की हुई शिनाख्त, सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के दलोदा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कचनारा गांव के सरसोद फंटे के समीप 25,2,2025 को सुबह एक सनसनीखेज घटनाक्रम हुआ। पेड़ के ऊपर फांसी के फंदे पर लटकी हुई एक युवती और जमीन पर मृत पड़े हुए एक युवक का शव मिला। सूचना पर पुलिस पहुंची मंदसौर ग्रामीण क्षेत्र एसडीओपी कीर्ति बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मृतक युवक-युवती की शिनाख्त हो गई है। यह दोनों ही रतलाम जिले के बरखेड़ा रावटी के रहने वाले हैं, उनके नाम धन पिता रामचंद्र डामोर उम्र 19 वर्ष निवासी रतलाम जिला अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र बरखेड़ा रावटी एवं केला बाई पिता शंभू डाबी उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी बरखेड़ा रावटी बताया जा रहा है, उक्त मृतकों की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है। उक्त मामले में दलोदा पुलिस का जांच अनुसंधान अभी जारी है।,,
ब्यूरो रिपोर्ट,,दशरथ माली चचोर

Subscribe to my channel


