अपराधब्रेकिंग न्यूज़

बहेड़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 32 बोर व 01 अदद कारतूस 32 बोर जिन्दा बरामद कर किया गिरफ्तार 

Baheri police got a big success, an accused was arrested after recovering 01 pistol of 32 bore and 01 live cartridge of 32 bore from his possession

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

बहेड़ी… वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली के द्वारा आयुध अधि० मे अपराधियो की गिरफ्तारी/सत्यापन हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरी महोदय के निर्देशन एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण मे श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व मे उ0नि0 श्री रजनीश कुमार मय उ0नि0 श्री श्रीषचन्द व हे0का0 57 कपिल कुमार के गस्त में मामूर थे जब हम पुलिस वाले गस्त करते हुए ग्राम बहादुरपुर अलसिया भोज से खडंजे वाले रास्ते पर ग्राम देवहरी की तरफ जा रहे थे तो रेहान खान देवहरी को जाने वाले खडंजे पर कैप्टन फार्म वाले मिंटू सरदार जी के फार्म से थोडा आगे ट्रांसफार्मर के पास बैठा है जो हम पुलिस वालो को देखकर सकपकाया और पीछे मुडकर चलने लगा हम पुलिसवालों द्वारा तत्परता से दोड़कर घेरकर उक्त व्यक्ति को ग्राम बहादुरपुर अलसिया भोज से खडंजे वाले रास्ते पर कैप्टन फार्म वाले मिंटू सरदार जी के फार्म से थोडा आगे ट्रांसफार्मर के पास से समय करीब 11.18 बजे पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम रेहान खान पुत्र फरमान खान निवासी ग्राम रतनपुर उर्फ नौडांडी थाना बहेडी जिला बरेली उम्र करीब 38 वर्ष बताया जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 32 बोर व 01 अदद कारतूस 32 बोर जिन्दा बरामद हुआ। उक्त व्यक्ति से बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर दि0 24-02-2025 को मु0अ0स0 0188/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम रेहान खान पुत्र फरमान खान निवासी ग्राम रतनपुर उर्फ नौडांडी थाना बहेडी जिला बरेली उम्र करीब 38 वर्ष के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –

1. रेहान खान पुत्र फरमान खान निवासी ग्राम रतनपुर उर्फ नौडांडी थाना बहेडी जिला बरेली उम्र करीब 38 वर्ष

आपराधिक इतिहास –

1. मु0अ0स0 0188/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बहेडी बरेली।

2. मु0अ0सं0 0169/25 धारा 115 (2)/351(3)/352 बीएनएस थाना बहेडी बरेली।

बरामदगी –

1-एक अदद नाजायज तमंचा 32 बोर

2-एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में,प्रभारी निरीक्षक श्री संजय तोमर थाना बहेडी,उ0नि0 श्री सनी कुमार थाना बहेडी,का0 1390 विशेष खोखर शामिल थे।

 

4. का0 3906 विशु बालियान

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button