अलवरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

भैरव बाबा का विशाल भण्डारा का हुआ आयोजन

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

तिजारा क्षेत्र के ईशरोदा गांव में स्थित भैरव बाबा के स्थान पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सुबह हवन पूजन के साथ ग्रामीणों ने निशान आदि चढ़ाया। इस दौरान जयदीप की टीम ने भजनों से माहौल को भक्ति मय बना दिया। वृहद भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान महंत भरतदास महाराज, सरपंच रतिराम यादव, भाजपा नेता देशपाल यादव,अमित यादव, प्रदीप कुमार, सुरजभान यादव, ओमप्रकाश यादव, सुभाष यादव, टींकू यादव, नरेंद्र यादव, परमानंद यादव , किसनलाल यादव, सुबेसिंह , देशराज यादव, संजय यादव,दीनेश यादव, शिवदयाल यादव, श्री राम बोहरा सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button