खेलबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा
चूरू में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़ को पद का नशा चढ़ गया
खिलाड़ियों को सम्मानित किए जाने में बन रहे हैं रोड़ा : अपने कर्तव्य को पूरा करने की बजाय भाषण देने पर जोर : जिला शिक्षा अधिकारी की राठौड़ी से शिक्षक भी परेशान

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
चूरू, 23 जनवरी। तो क्या चूरू में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़ को पद का नशा चढ़ा गया हैं। क्या इस कारण वे अपने कर्तव्य को भी भूल चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद सिंह राठौड़ को चाहिए था कि वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले जिले के खिलाड़ियों को 26 जनवरी के मौके पर जिला स्तर पर सम्मानित करवाते परन्तु राठौड़ तो इसके विपरीत खिलाड़ियों को सम्मानित किए जाने में रोड़ा बन रहे हैं। राठौड़ का कहना है कि एक सिर्फ एक खिलाड़ी को ही सम्मानित करवाएंगे। चाहे कलेक्टर से बात कर लो। जबकि अलग अलग खेल में अलग अलग खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर पदक प्राप्त किए हैं। उन सब खिलाड़ियों को सम्मानित होने का हक है। यह शिक्षा अधिकारी गोविंद सिंह राठौड़ के घर की खेती नहीं है जो सिर्फ एक ही खिलाड़ी को सम्मानित होने। देंगे। यहां देखने में आया है कि गोविंद सिंह राठौड़ का अपने कर्तव्य को पूरा करने की बजाय भाषण देने पर अधिक जोर रहता है। इनको हमेशा मंच चाहिए, शिक्षक इनको ढूंढते ही रहते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़ की राठौड़ी से शिक्षक और कर्मचारी बहुत परेशान हैं। ये वाजिब काम अटकाने में माहिर हैं। इतना ही नहीं इनको डाइट का प्राचार्य बनाकर सरकार ने करेले को नीम पर चढ़ा दिया है। राठौड़ खुद को कलेक्टर से भी बड़ा समझ रहे हैं। कुल मिलाकर यही कह सकते हैं कि आज नहीं तो कल इनका नशा उतर ही जाएगा।