अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्मः मां ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन
बस्ती । सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव के एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म, वीडियो बनाने, इण्टरनेट पर डाल देने की धमकी देने के मामले में पीड़िता की मां ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर सोनहा थाना क्षेत्र के खाजेपुर मचनहिया निवासी रंजीत और सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के राजकुमार पुत्र अज्ञात के विरूद्ध कार्रवाई और धन, जेवर की वापसी, पीड़ित परिवार के जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाया है।
एसपी को दिये पत्र में पीड़िता की मां ने कहा है कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ गलत काम किया गया और जेवर, 50 हजार रूपया भी राजकुमार डकार गया। सोनहा थाने में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद राजकुमार और रंजीत लगातार धमकियां दे रहे हैं और खाजेपुर मचनहिया निवासी ग्राम प्रधान राजेश लगातार उन्हें संरक्षण दे रहे हैं। मांग किया कि दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई कर उसके परिवार केे जान माल की सुरक्षा उपलब्ध कराया जाय। पीड़िता को डरा धमका कर बयान दिलाने के मामले में नये सिरे से विवेचक को बदलकर बयान कराया जाय।

Subscribe to my channel

