नीमचब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशव्यापार

राशन दुकानों पर घटिया राशन खौफनाक तस्वीरें आई सामने

 

 

रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश रामपुरा तहसील के अंतर्गत राशन की दुकानों पर नमक में कंकर की बातें तो सामने आ ही रही पर राशन वितरण होने वाले गेहूं और चावल में ऊपर से ही मिलावट कर भ्रष्टाचारी पैकिंग कर रहे जिसमें बड़े-बड़े कंकर मिट्टी और वजन बढ़ाने के लिए गेहूं के बोरो में गेहूं गीला मतलब बोरो का वजन बढ़ाने के लिए गेहूं के बोरों पर पानी का छिड़काव हो सकता है।हमारी टीम द्वारा एक राशन की दुकान पर जाकर इसकी पड़ताल की तो वास्तविकता सामने आई गेहूं में सिलापन नजर आया और कट्टो के भीतर मिट्टी और कंकर के मिलावट देखने में आई एक तरफ सरकार गरीबों को राशन मुक्त राशन दे रही ।तो दूसरी तरफ मिलावटखोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा ।अब गरीबों का राशन भी मिलावटखोरो की भेंट चढ रहा। रामपुरा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र की राशन वितरण दुकानों पर ऐसे ही घटिया किस्म के गेहूं का वितरण हो रहा है।जो गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। यह सब भ्रष्टाचारियों का खेल दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। राशन की दुकान पर पैकिंग कट्टे जब खोलकर देखे जाते हैं तो अंदर कंकर मिट्टी के बड़े-बड़े कण और यहां तक की गेहूं में गीलापन देखने में नजर आ रहा है। खाद्य आपूर्ति एवं कनिष्ठ अधिकारी इस और ध्यान दे। जब ग्रामीणों ने इस विषय में बात की तब हकीकत सामने आई कि गेहूं में गीलापन भी देखने में आया और बड़े-बड़े कंकर भी नजर आए यहां तक की कट्टे भीगीले नजर आए आखिर यह भ्रष्टाचार कहां तक अपनी जड़े प्रसार रहा। अब ऐसा लगता है कि गरीब ओर मजदूर को शासन की ओर से मिलने वाले राशन में भी भ्रष्टाचारियों ने इतना भ्रष्टाचार कर रखा है । लगता हैं कि बड़े गोदाम से ही मिट्टी कंकर और गेहूं बोरे को गीला कर राशन की दुकान पर पहुंचा रहे हैं।जहां राशन वितरक भी परेशान आम जनता भी परेशान। क्योंकि गेहूं के बोरे पड़े पड़े सूख जाते हैं जिससे उनका वजन भी कम पड़ जाता है। खाद्य आपूर्ति एवं कनिष्ठ अधिकारी ध्यान दें जहा गेहूं चावल पैकिंग होते हैं उस गोदाम पर गरीबों के राशन की पड़ताल करे। जहां से गाड़ियां राशन दुकानों के लिए लोड होती है कृपया उन गाड़ियों में कट्टे चेक करें ।हो सकता है। जहां से गाड़ी लोड होती है वहीं से यह सब खेल हो रहा हो। इस तरह का भ्रष्टाचार पाया जाता है। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो। अगर ऐसी कार्रवाईया नहीं होती है ।वह गरीबों को ऐसा ही राशन मिलता रहेगा।तो इससे यह अंदेशा होगा कि ,इसमें सभी के मिली भगत से इस तरह का भ्रष्टाचार हो रहा है।क्योंकि गरीब का हक जो मिलावट खोरो की भेंट चढ़ रहा है। नमक में कंकर घटिया किस्म के चावल और गेहूं में मिट्टी बड़े-बड़े कण और गीले बोरे। आखिर भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार करने के लिए कैसे-कैसे हथकंडे अपना रहे हैं। हम आपको कुछ फुटेज दिखाते हैं,,,

ब्यूरो रिपोर्ट,,, दशरथ माली चचोर

Ajimulla Khan

Beauro chif District Neemuch

Ajimulla Khan

Beauro chif District Neemuch

Related Articles

Back to top button