देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
निकटवर्तीय कुशीप गांव के सुप्रसिद्ध व चमत्कारी मामाजी बावजी मन्दिर के बैकुण्ठवासी भोपाजी श्री झब्बर सिंह जी की 12 वर्षी का आयोजन
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
*सिवाना 11 जनवरी ,,,,,,,,,!
निकटवर्तीय कुशीप गांव के सुप्रसिद्ध व चमत्कारी मामाजी बावजी मन्दिर के बैकुण्ठवासी भोपाजी श्री झब्बर सिंह जी की 12 वर्षी का आयोजन बडे बडे साधु संतो तथा मामाजी बावजी के परम् उपासक व मन्दिर पुजारी श्री परबत सिंह जी के सानिध्य में बड़े ही धुमधाम से व हर्षोऊल्लाहास के साथ मनाया गया, इस शुभ अवसर पर प्रेम सभा की पूर्व संध्या पर भव्य भक्ति संध्या का आयोजन कीया गया जिसमें पिडारण के सुप्रसिद्ध भजन गायक विशनपुरी एण्ड पार्टी तथा स्थानिक भजन गायकों ने अपनी सुमधुर आवाज में ज्ञानवर्धक भजन गाकर श्रोताओ की वाह वाही लूटी, तथा प्रातः ब्रह्म मूहुर्त में कलयुग के जागृत देव श्री मामाजी बावजी तथा बैकुण्ठवासी भोपाजी श्री जबर सिंह जी की महाआरती की गई,इस अवसर पर हजारों की संख्या मे दुर दराज से आये भक्तों ने मामाजी बावजी व भोपाजी श्री जबर सिंह जी के गगनभेदी जयकारों से आकाश मण्डल को गुंजायमान करते हुए सैकड़ों कीलोमीटर तक वायूमण्डल वातावरण को जयघोष की मनभावन सामूहिक स्वर लहरों में समावैश करते हुए समूचे वायूमण्डल को भक्तिभरा बना दिया गया, ज्ञात रहे कि यह भोपाजी श्री जबर सिंह जी की प्रथम वर्षी एक छौटी सी शुरुआत से की गई थी जो आज एक विशाल मेले का रुप धारण कर लिया है,भोपाजी की इस बाहरवी विशाल वर्षी समारोह में सैकड़ों की संख्या में बड़े बड़े मठों से महापुरुषो ने भी भागीदारी निभाई जिससे ऐसा प्रतीत होने लगा कि जैसे कोई एक नन्हे से कुम्भ मैले का स्वरुप बन गया हो, इस विशाल वर्षी समारोह में कनाना महंत श्री परशुराम गीरी जी महाराज व जालोर भैरूनाथ अखाड़े के श्री प्रेमनाथ जी महाराज,चेण्डा मठ के महंत श्री पदमा राम जी महाराज ,थापना महंत श्री गोवर्धन पुरी जी , ऐलाना महंत श्री स्वामी राजेन्द्र भारती जी महाराज,अन्नपूर्णा मठ के महंत श्री हेतगीरी जी महाराज, मिठा के महंत श्री उम्मेद गीरी जी महाराज, श्री रणवीर पुरी जी ,मोकण्डी महंत श्री रणछोड़ भारती जी महाराज,कुशीप ठाकूरद्वारा महंत श्री गोपाल शरण दास जी महाराज,साईं जी बैरी महंत श्री अमर साईं जी महाराज,लालाणा महंत श्री विशाल गीरी जी महाराज, नागणेची माता मठ महंत श्री डमरु गीरी जी महाराज, जागसा महंत श्री बालकवन जी महाराज, सिवाना महंत श्री चेष्टाई नाथ जी महाराज,आदि सैकड़ों की संख्या में साधु संतों ने भागीदारी निभाई,तथा इस अवसर पर कई महापुरुषों ने ज्ञान गंगा रुपी मधुर प्रवचनो से वर्षा की , साधु संतों के इसी ज्ञान गंगा वर्षा से भक्तगण इतने भाव विभोर हुऐ कि सभी भक्तों ने समस्त साधु संतों पर पूष्प वर्षा करके संत महापुरूषों से आशीर्वाद प्राप्त कीया, बैकुण्ठवासी भोपाजी श्री जबर सिंह जी के इस विशाल वर्षी महोत्सव मे कई दुर दराज से कीका बाल गोपाल बड़े बुजुर्ग व मातृशक्ति व युवा शक्ति आदि हजारों की संख्या में भक्तजन पधारकर मामाजी बावजी व बैकुण्ठवासी भोपाजी श्री जबर सिंह जी व महापुरुष समस्त साधु संतों के जयकारे करते हुए दर्शन लाभ करते हुए आशीर्वाद प्राप्त कीया, इस अवसर पर रमणीया ,काठाडी,मोकलसर,महीलावास, लुदराडा,अर्जीयाणा,देवन्दी,मवडी, सिवाना पादरली,खाखरलाई,मैली , देवड़ा ,फूलण,बामसिन ,करमावास समदड़ी,थापन ,मुठली,ईन्द्राणा, जसोल बालोतरा बाडमेर ,जोधपुर व दक्षिण भारत से प्रवासी आदि जगहों से हजारों की संख्या में भक्तजनो ने इस विशाल वर्षी महोत्सव मे पधारकर ऐसा समां बांधा कि एक बारगी तो देखने वाले सभी भक्तों को ऐसा अहसास हुआ कि जैसे कोई अर्ध्द कूम्भ मैले में दर्शनलाभ हेतू आए हो,मन्दिर कमेटी के सभी भक्तों ने अपना अपना पुर्ण रुप से व निस्वार्थ भाव से सेवा व श्रमदान देकर इस महोत्सव को सफल बनाया , इस अवसर पर श्री भभूत सिंह जी करणोत ,किटनोद ठाकुर साहेब श्री विरेन्द्र सिंह जी , श्री भैरूसिंह सोलंकी थापन,श्री जबर सिंह भायल,श्री भंवर सिंह राजपुरोहित, श्री खीम सिंह करणोत , श्री भुरसिह करणोत,वालियाना ठाकुर श्री नरपत सिंह ,श्री ऊमसिह भायल,श्री भोपसिह श्री जबर सिंह,श्री दिपसिह राजपुरोहित असाडा, श्री करणाराम चौधरी,मुकेश ओझा,सतीश महाराज कुशीप व समस्त ग्रामवासी आदि ने तन मन से भोपाजी की इस बाहरवी विशालवर्षी महोत्सव मे योगदान देकर अपने सनातनी होने का परिचय दिया, अन्त में कलयुग के साक्षात व जागृत देव श्री मामाजी बावजी के परम् उपासक व मन्दिर व्यव्सथापक श्री परबत सिंह जी ने आगुन्तक सभी भक्तों का मेहमानों का हार्दिक आभार व्यक्त कीया,*