अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस की मौजूदगी में जमीन पर कब्जे की कोशिशः एसपी से लगाया न्याय की गुहार

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

बस्ती। कप्तानगंज के हरदीखास गांव में दबंगों द्वारा दिन दहाड़े मकान को तोड़कर पुलिस की मौजूदगी में जमीन पर कब्जा करने के प्रयास का मामला सामने आया है। शनिवार को हरदीखास निवासिनी प्रेमा देवी पत्नी झिनकान ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और अपने परिवार के जान माल के रक्षा का गुहार लगाया है।

एसपी को दिये पत्र में प्रेमा देवी ने कहा है कि उसके जेठ रामऔतार के बाल बच्चे नहीं थे, उसने सपरिवार उनकी सेवा किया तो उन्होने अपनी चल अचल सम्पत्ति की वसीयत उसके नाम पर दिया था जिसकी वरासत हो चुकी है। गांव के राम चन्दर पुत्र चैतू और राम प्रकाश घर के पश्चिम की जमीन पर कब्ज कर लेना चाहते हैं । 11 जनवरी शनिवार को राम चन्दर पुत्र चैतू और राम प्रकाश कुछ लोगोें को साथ लेकर जमीन पर जबरिया कब्जा करने का प्रयास करने लगे। 112 नम्बर पर फोन करने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची किन्तु दबंगों ने पुलिस की मौजूदगी में कब्जे की कोशिश और तोड़फोड़ जारी रखा। पुलिस चौकी पर भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। प्रेमा देवी ने एसपी से मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही उसके परिवार के जान माल के रक्षा कराया जाय।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button