जगतपुरा, पहाड़गंज और आदर्श इदिरा बंगाली कालोनी में धुंआधार जनसंपर्क,भाजपा की नियत में खोटः मोहन खेड़ा
Vigorous public relations in Jagatpura, Paharganj and Adarsh Indira Bengali Colony, BJP's intentions are flawed: Mohan Khera
ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
रूद्रपुर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने जगतपुरा, पहाड़गंज ,आदर्श इदिरा बंगाली कालोनी की कई बस्तियों एवं एलायंस कालोनी में भारी लाव लस्कर के साथ धुंआधार प्रचार किया। गाजे बाजे के साथ प्रचार के लिए निकले मोहन खेड़ा के साथ कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जगह जगह वार्डवासियों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और विजयी बनाने का आश्वासन दिया।
जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभाओं में मोहन खेड़ा ने भाजपा सरकार और पूर्व मेयर की नाकामियों को लेकर सवाल भी खड़े किये। उन्होंने कहा कि दस साल में किसका विकास हुआ ये शहर की जनता अच्छी तरह जानती है, भाजपा के जनप्रतिनिधियों की मनमानी इस कदर बढ़ चुकी है कि आज गैर भाजपाई लोगों का काम करना मुश्किल हो गया है।, सिडकुल हो गया अन्य क्षेत्र हर जगह भाजपा के लोग कमीशनखोरी में लगे हैं और अपने लोगों को काम दिला रहे हैं। पिछले दस सालों में रूद्रपुर शहर विकास के मामले में पिछड़ गया है, विकास हुआ है तो सिर्फ भाजपा के नेताओं और जनप्रतिनिधियों का। मोहन खेड़ा ने कहा कि भाजपा की नियत में ही खोट है, प्रधानमंत्री से लेकर निचले स्तर के कार्यकर्ता का भी एक ही काम है, किसी भी तरह से झूठी बोलकर अपना काम निकालो। वोट की खातिर भाजपा किसी भी हद तक जाने को तैयार है, बड़े से बड़ा झूठ बोलन में भाजपा के नेताओं को महारत हासिल है। उन्होंने कहा कि जनता इस बार इनके जुमलों और झूठे आश्वासनों से ऊब चुकी है, इस बार नगर निगम चुनाव में परिवर्तन की लहर है और यह परिवर्तन रूद्रपुर के बेहतर भविष्य का निर्माण करेगा। उन्होने सभी से 23 का कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान की अपील की।
चुनाव प्रचार के दौरान जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि भाजपा को आईना दिखाने का समय आ गया है, भाजपा नेताओं का घमण्ड तभी चूर होगा जब इस बार भाजपा के िखलाफ वोट करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में भाजपा के मेयर ने रूदपुर को दोनों हाथों से लूटने का काम किया है। विकास की योजनायें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। इस बार अगर भ्रष्टाचारियों को सबक नहीं सिखाया तो आने वाले पांच साल तक पछताना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने गरीब बस्तीवासियों को हमेशा बरगलाने का काम किया है, चुनाव के समय समय बड़े बड़े वायदे किये जाते हैं उसके बाद जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में दस साल भाजपा काबिज रही, प्रदेश और केन्द्र में भी भाजपा की सरकार है,इसके बावजूद रूद्रपुर शहर में बस्तियों का नियमितीकरण नहीं हो पाया है, जिन गरीबों को नजूल पट्टे देने की बात की जा रही है वह भी सिर्फ दिखावा है।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा, सौरभ चिलाना, परिमल राय, अनिल शर्मा, ममता रानी, संजीव रस्तौगी, सुरेश यादव, सुनील जंडवानी, मोनिका ढाली, योगेश चौहान, संदीप चीमा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।