बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्य सभी मिलकर यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स एवं एंटी करप्शन सोशल जस्टिस संगठन को सर्टिफिकेट्स प्रदान किए

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्य सभी मिलकर यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स एवं एंटी करप्शन सोशल जस्टिस संगठन को सर्टिफिकेट्स प्रदान किए।
आज यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स एवं एंटी करप्शन सोशल जस्टिस संगठन के लिए प्रस्तुत तीनों फ्रेमिंग सर्टिफिकेट्स (नीति आयोग, ISO एवं NGO रजिस्ट्रेशन) संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास जी एवं गवर्निंग बॉडी मेंबर्स को संगठन के एडवोकेट वेदप्रकाश जी के पहल से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रथीन दास जी, उपाध्यक्ष बलाई पांडा जी,युग्मसचिव विनीता सिंह, प्रदेश बार एसोसिएशन के एक्सक्यूटिव मेंबर अनिल तिवारी जी, रवि ठाकुर जी के द्वारा प्रदान किए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रांतिक कुमार दास जी बोले हमारा संगठन के लिए आज बहुत ही सराहनीय दिन है कि जमशेदपुर के डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के ऑफिस में वेदप्रकाश जी के पहल में हमे बुलाकर तीनों सर्टिफिकेट्स प्रदान किए , इसीलिए हमारा संगठन के तरफ से वेदप्रकाश जी, रथीन दास जी, बलाई पांडा जी, अनिल तिवारी जी, विनीता सिंह, रवि ठाकुर जी सभी को तहदिल से धन्यवाद देते हैं।
इस कार्यक्रम में हमारा गवर्निंग मेंबर्स में अमित कुमार, जीतू प्रकाश नायक, देवाशीष चंद्र, भागीरथ एवं भावेश कवि आदि मौजूद रहकर सफल बनाया।