धर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी मिले मान देय व पेंशन
मीडिया वेलफेयर एसोशिए शन के राष्टीय सचिव ने समस्त पत्रकारों के हित मे उठाई मांग।
बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर। पत्रकार साथियों के मान सम्मान व उनके हितो की रक्षा के लिए हर प्रकार की लडाई लडी जाएगी। उप मुख्य मंत्री को दिये ज्ञापन मे राष्टीय सचिव डॉक्टर राम दयाल भाटी ने कहा की गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार भी सचाई को सामने लाकर बहुत संघर्ष करता है। सरकार अंदेखि ना करे। और शासन स्तर पर हमारी माँगो के परी प्रेक्षण मे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के विषय पर गंभीरता से कार्य हो रहा है। दूसरे राज्यो की तरह राजस्थान मे भी पत्रकारों को पेंशन का लाभ देने की कवायद शुरू होनी। हमारा संगठन जोरदारी से मांग करता है। की मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ ही गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार साथियो को भी पेंशन का लाभ दिया जाना चाहिए। साथ ही पृतियेक पत्रकार. छाया कार. व अन्य मीडिया कर्मियो को सरकार की ओर से कम से कम ग्यारह हजार रुपये प्रतिमाह समान राशि मान देह के रूप में दी जाए। संगठन को पूर्ण विश्वास है कि हमारी सभी महत्वपूर्ण मांगे अवश्य मानी जाएगी। और पुलिस प्रशासन को भी निर्देश दिया जाए की पत्रकारों का मान सम्मान किया जा कर उनकी बात को महत्व प्रदान करे। चाहे वो गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार क्यो नही हो समान रूप से अधिकार दिया जाए। समय समय पर गैर मान्यता प्राप्त पत्र कार का भी समान कियाजाए।