वार्ड नं. 21 में कांग्रेस का धुंआधार, चुनाव कार्यालय का किया उदघाटन,अब नहीं चलेगी भाजपा की जुमलेबाजीः मोहन खेड़ा
Ward no. 21 Congress is in full swing, election office inaugurated, BJP's rhetoric will not work now: Mohan Khera
ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
रूद्रपुर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने वार्ड नं. 21 रम्पुरा मे पार्षद प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया। साथ ही उन्होंने महिलाओं, बुजुर्गांे से आशीर्वाद लेकर कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान की अपील की।
चुनाव कार्यालय के उदघाटन के मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें समाज के हर वर्ग के लोगों के हित सुरक्षित हैं। कांग्रेस ने सदा गरीब, दलित एवं समाज के पिछड़े वर्ग के लिए कल्याणकारी नीतियां बनाकर उनके उत्थान का कार्य किया है, लेकिन भाजपा ने चुनाव से पूर्व जनता से लंबे चौड़े वायदे करती है फिर उन्हें भूल जाती है। उन्होनंे कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने शहर के विकास के लिए जनता से जो वायदे किये थे उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। दस सालों में नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। हर काम में कमीशन खोरी हावी है। सिर्फ चहेते ठेकेदारों को काम दिया जाता है। पिछले दस सालों में नगर निगम को सिंडिंकेट संचालित कर रहा था, जिनका एक ही काम था पैसा कमाओ। दस साल में भाजपा के जनप्रनिधियों ने कुछ काम किया होता तो आज शहर की यह हालत नहीं होती। जिधर देखो उधर जाम। जिधर देखो उधर लूट खसोट। सफाई व्यवस्था बदहाल है, नजूल भूमि पर मालिकाना हक के वायदे सिर्फ हवाई साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की जुमलेबाजी अब नहीं चलेगी।
जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि भाजपा से जनता का मोह भंग हो चुका है इस बार निकाय चुनाव में जनता कांग्रेस को जिताने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी मोहन खेड़ा नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर जनता की सेवा करेंगे।श्री गावा ने कहा कि हर चुनाव में भाजपा के लोग बेशर्मी से इस समस्या का समाधान करने वायदा करके वोट मांगते हैं और फिर भूल जाते है। मलिन बस्तियों के लोग आज बिजली का मीटर तक लगाने के लिए तरस गये हैं, एक तरफ भाजपा सबका साथ सबका विकास की बात करती है दूसरी तरफ विकास के नाम पर गरीबों के साथ सिर्फ छलावा किया जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही गरीब मजदूरों को उनका हक दिला सकती है। भाजपा को सबक सिखाने का यह सही समय है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में भारी मतदान की अपील की।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, कांग्रेस नेता किन्नू शुक्ला, अनिल शर्मा, मोनिका ढाली, सुनील जंडवानी, संदीप चीमा, सौरभ चिलाना, योगेश चौहान,कमल सैनी, पप्पू कोली, नन्हे कश्यप, संजीव कोली, छोटे कोली, मुन्नू शर्मा, छत्रपाल श्रीवास्तव, विक्की सक्सेना, नितिन सक्सेना, प्रेम सिंह, डाल चन्द, नरेश, अनूप देवनाथ, सोनू कश्यप, रमेश कोली, अनिल, राजकुमार गुप्ता, मोहित कश्यप, अजय गुप्ता, शिवम रस्तौगी, प्रेमवती, सरोज, चन्द्रकली देवी, भूरी देवी, गीता रानी आदि समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।