देवेंद्रनगरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश
राम कथा के चौथे दिन का विशेष आयोजन: भगवान श्रीराम की बाल लीला का अलौकिक दर्शन
लोकेशन=देवेंद्रनगर।मध्य प्रदेश पन्ना
ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल
मो.9111197808
*राम कथा के चौथे दिन का विशेष आयोजन: भगवान श्रीराम की बाल लीला का अलौकिक दर्शन*
दिनांक 6 जनवरी 25 से 15 जनवरी 25 तक चल रही श्रीराम कथा का चौथा दिन विशेष रूप से श्रद्धालुओं के लिए अनमोल अनुभव लेकर आया। इस कथा का आयोजन श्रीमती सीता रानी बसंत लाल अग्रवाल और श्रीमती ममता सुरेंद्र मोहन अग्रवाल के परिवार द्वारा सतना रोड स्थित संस्कार गार्डन में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर दो बजे से प्रारंभ होता है, जहां श्रोता भगवान श्रीराम की बाल लीलाओं का अद्भुत अनुभव करने के लिए एकत्र होते हैं। कथा का मार्गदर्शन सागर से पधारे विख्यात गौ सेवक एवं संत श्री बृजेश जी महाराज द्वारा किया जा रहा है। श्री महाराज का व्यक्तित्व और उनकी काव्यात्मक शैली ने आज भी हर श्रोता को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कथा के दौरान एक बच्चे को बालक राम का स्वरूप देकर सजाया गया था, और ईश्वरी कृपा से उस बालक में अयोध्या के साक्षात बालक राम के दर्शन की अनुभूति प्रत्येक श्रोता के हृदय में हुई। जयकारों से पूरा पंडाल घंटों गूंजता रहा, और श्रद्धालु उस दिव्य अनुभव में लीन हो गए।
श्री बृजेश जी महाराज ने कहा, “हे भक्तों! भगवान श्रीराम की बाल लीलाएँ जीवन को एक नई दिशा और शांति प्रदान करती हैं।
इस दौरान, कथा स्थल पर उपस्थित श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि बृजेश जी महाराज की कथाओं में एक विशेष प्रकार की अपूर्व ऊर्जा और दिव्यता है।
वर्तमान में कथा स्थल पर पंडाल की भीड़ इतनी बढ़ चुकी है कि पंडाल छोटा पड़ने लगा है, और यह उनकी कथा की अपार लोकप्रियता का परिचायक है। उनकी उपस्थिति से यहाँ एक अध्यात्मिक वातावरण बन गया है, जहाँ हर कोई भगवान श्रीराम की बाल लीलाओं का अनुभव करने में मग्न है।