बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

नारायणी धाम अध्यक्ष पद चुनाव: विकास के लिए सही नेतृत्व की आवश्यकता

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

*नमस्कार जी, नारायणी धाम प्रबंध समिति के वर्तमान अध्यक्ष अशोक सरना जी लगभग दस साल से अध्यक्ष हैं और इस बार भी चुनाव मैदान में होंगे, नारायणी धाम की हालत कितनी बदतर और खराब है ये आपसे छुपी हुई नहीं है, सभी सैन बंधु जानते हैं कि देश में सैन समाज के सबसे बड़े आस्था के केंद्र नारायणी माता मंदिर की हालत आज बहुत बूरी है, वर्तमान अध्यक्ष ने पिछले दस सालों में मंदिर की कायापलट नहीं कर पाए तो अब क्या कर लेंगे, आदरणीय आप स्वयं जिम्मेदार और समझदार है इसलिए आपका भी फर्ज बनता है कि हम किसी नेक और सच्चे व्यक्ति को इस बार अध्यक्ष चुने, यदि हमने इस बार भी ग़लत आदमी चुन लिया तो नारायणी माता मंदिर की दुर्गति के कारण हम ही होंगे, इस बार हमें नया अध्यक्ष चुनना होगा, इस बार विनोद जी करेल, विजयलक्ष्मी जी सैन, मुकेश जी भदादा, लक्ष्मीनारायण जी भैंसलाना जैसे सैन बंधु चुनाव लड़ रहे हैं तो हमें इनमें से किसी योग्य और माता के धाम पर विकास कर सकने वाले व्यक्ति को अध्यक्ष बनाना चाहिए, यदि कोई सैन बंधु नारायणी धाम का विकास और उन्नति चाहता है तो यही बदलाव का सही समय है, यदि कोई सैन बंधु वोट देना चाहता है तो उन्हें सदस्यता की अंतिम तिथि 20 जनवरी से पहले सदस्यता दिलवाएं वरना वो बाद में वोटिंग का अधिकार नहीं पा सकेंगे, धन्यवाद 🙏*

*दिनेश सैन झीगर*

*सामाजिक कार्यकर्ता, सीकर*

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button