दिल्लीदेशब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद भारत के पहले “विश्व शांति केंद्र” के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे

श्री श्री रविशंकरजी, स्वामी रामदेवजी, कई विशिष्ट संत समारोह में शिरकत करेंगे-आचार्य लोकेश आचार्य लोकेशजी के कर कमलों से दीक्षित हो रहे मुमुक्षु चेतनजी को शुभकामनाएँ- रामनाथ कोविंद

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

नई दिल्ली, 09:1:2025, अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र के संस्थापक प्रख्यात जैन आचार्य लोकेशजी ने भारत 🇮🇳 के 14 वें राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी से आज भेंट कर गुरुग्राम में नव निर्मित सप्त मंजिले “विश्व शांति केंद्र के उद्घाटन समारोह की विस्तृत जानकारी दी। पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी ने उद्घाटन समारोह में भाग लेने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर 7 फरवरी को अहमदाबाद में आचार्य लोकेशजी के कर कमलों से दीक्षित हो रहे मुमुक्षु भाई चेतन जी भी साथ थे। पूर्व राष्ट्रपति श्री कोविंद ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

प्रखर चिंतक, लेखक एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जैनाचार्य लोकेशजी ने कहा कि 2 मार्च 2025 को दिल्ली NCR के गुरुग्राम में अहिंसा विश्व भारती द्वारा नव निर्मित सप्त मंजिले भवन “विश्व शांति केंद्र” के उद्घाटन समारोह में आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकरजी, पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव जी सहित अनेक विद्वान संत तथा देश विदेश से विशिष्ट महानुभाव भाग लेंगे आचार्य लोकेशजी ने 7 फरवरी को उनके सानिध्य मे दीक्षित हो रहे मुमुक्षु चेतन का परिचय कराया।

पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने कहा कि जैन संतों की तपस्या उल्लेखनीय है उन्होंने आचार्य लोकेशजी से पूछा कि इतनी तीव्र सर्दी में आप इतने कम कपड़ों में कैसे रह लेते हैं ? उन्होंने मुमुक्षु चेतन जी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जैनधर्म में दीक्षित होना सौभाग्य की बात है। पूर्व राष्ट्रपति ने विश्व शांति केंद्र के उद्घाटन समारोह की ओर इशारा करते हुए कहा कि जल्द ही आपसे मुनि वेश में मिलेंगे।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button