बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
बालोतरा में सीए पवन गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में सीए धवल कोठारी का सम्मान

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
बालोतरा का चार्टर्ड अकाउंटेंट सी पी ई चेप्टर द्वारा आयोजित कार्यशाला में विभिन्न विषयों पर प्रस्तुति के साथ ही सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल में नवनिर्वाचित का सीए धवल कोठारी का सम्मान किया गया। होटल सिल्वर इलाइट में आयोजित कार्यशाला में संयोजक सीए पवन गर्ग ने जोधपुर के सीए धवल कोठारी के रीजनल काउंसिल सदस्य चयनित होने पर बालोतरा चैप्टर की ओर से साफा पहनाकर सम्मान करते हुए स्वागत भाषण में शुभकामनाएं प्रस्तुत की। सेन्ट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल सदस्य सीए धवल कोठारी ने कहा कि बालोतरा चार्टर्ड अकाउंटेंट के सहयोग को सदैव स्मरणीय रखेंगे तथा उनका प्रयास रहेगा की रीजनल काउंसिल के अंतर्गत जहां भी बालोतरा चैप्टर के लिए जो सहयोग की आवश्यकता होगी करने के लिए तत्पर रहेंगे। कार्यशाला में ए आई और ऑफिस ऑटोमेशन टूल्स पर सीए अभिषेक जिंदल, बेनिफिट ऑफ़ बीकमिंग सीए पर नए सीए उज्ज्वल गर्ग, बेनिफिट फॉर सीए फ्रोम इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स विषय पर अभिषेक गुप्ता अपने विचार रखें । कार्य शाला में बालोतरा से चार्टर्ड अकाउंटेंट बने नए सदस्यों का चैप्टर की ओर से सम्मान किया गया । वरिष्ठ सीए ओमप्रकाश बांठिया ने नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को शुभकामनाएं देने के साथ ही सीए धवल कोठारी का सम्मान किया। सह संयोजक जितेंद्र मंत्री ने आभार व्यक्त किया । कार्यशाला में विजय वडेरा, जावेद मोहम्मद, पीयूष जैन, आशीष गुप्ता, जितेंद्र देवड़ा, भरत सिंहल, रामकुमार ,राजेश सिंहल, हर्षित अग्रवाल, सुमित, हंसमुख गोगड़, रुचिका गोयल, अंतिम ढेलरिया सहित सदस्यों ने कोठारी कि सम्मान करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही नए चार्टर्ड अकाउंटेंट बने सदस्यों ने भी अपना परिचय एवं भावी कार्य योजना के बारे में में विचार व्यक्त किया