ब्रेकिंग न्यूज़

बेहड़ ने चुनावी सभा में भाजपा पर साधा निशाना,बदलाव चाहती है रूद्रपुर की जनताः बेहड़

Behad targeted BJP in the election meeting, people of Rudrapur want change: Behad

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल

रूद्रपुर…पूर्व मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि रूद्रपुर में इस बार परिवर्तन की लहर है, शहर की जनता भाजपा के कारनामों से तंग आ चुकी है और अब बदलाव चाहती है, इस बार मेयर कांग्रेस का होगा और वार्डों में भी कांग्रेस पार्टी का परचम लहरायेगा।

पूर्व मंत्री बेहड़ ने वार्ड 20 भूतबंगला में मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा और पार्षद प्रत्याशी परवेज कुरैशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित कर रह थे। बेहड़ ने मंगलवार को भूतबंगला और वार्ड 17 खेड़ा में कांग्रेस प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयों का उदघाटन भी किया। उन्होंने मेयर और पार्षद प्रत्याशी के साथ जनसंपर्क कर वोट की अपील भी की। चुनावी सभा में पूर्व मंत्री बेहड़ ने कहा कि भाजपा ने हमेशा बांटने का काम किया है, कभी जाति तो कभी धर्म के नाम पर इन्होंने लोगों को तोड़कर राजनैतिक रोटियां सेकने का काम किया है। कांग्रेस हमेशा जोड़ने और भाईचारे की बात करती है। अब जनता इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी। उन्होनंे कहा कि जब हम एक हो जाते हैं तो मजबूत हो जाते हैं। कांग्रेस के झण्डे के नीचे सबके हित सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि अहंकारी भाजपा नेताओं को सबक सिखाया जाये। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि इस बार कांग्रेस का मेयर और पार्षद बनायें, जो काम दस साल में नहीं हुए वो अगले दो तीन साल में करके दिखाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की की नीतियां जन विरोधी है, भाजपा की नीतियांे से जनता त्रस्त हो चुकी है। बदलाव की शुरूआत निकाय चुनाव से होने जा रही है, आगामी विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश में भाजपा सरकार सत्ता से बाहर होगी।

इस अवसर पर मोहन खेडा ने कहा कि कांग्रेस ने मुझ जैसे साधारण व्यक्ति को चुनाव मैदान में उताकर जनता की सेवा का अवसर दिया है। जनता का आशीर्वाद मिला तो रूद्रपुर की तस्वीर बदल दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं जो कहूंगा वो करके दिखाऊंगा। उन्होंने जनता से कहा कि अपना बेटा भाई और सेवक समझकर इस चुनाव में सहयोग दें। वोट रूपी एक एक वोट का कर्ज विकास करके चुकाया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने विकास के नाम पर सिर्फ जुमलेबाजी की है। नजूल की समसया आज दशकों बाद भी जस के तस है। हर चुनाव में भाजपा के लोग बेशर्मी से इस समस्या का समाधान करने वायदा करके वोट मांगते हैं और फिर भूल जाते है। आज शहर की सफाई व्यवस्था चौपट है, शहर में हर तरफ जाम ही जाम है। सरकारी संसाधनों को भी भाजपा के लोग निजी स्वार्थों के लिए उपयोग करने में पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर नगर निगम में कांग्रेस की सरकार होगी तो भाजपा के जनप्रतिनिधियों की मनमानी नहीं चल पायेगी और विकास की योजनाओं का लाभ गरीब बस्तियों तक पहुंचाया जायेगा।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मीना शर्मा, अनिल शर्मा, परिमल राय, ममता रानी, संजीव रस्तौगी, सुरेश यादव, सुनील जंडवानी, मोनिका ढाली, योगेश चौहान, गोपाल यादव, अमल साना, सतीश कुमार, नवीन पंत आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button