उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़संतकबीर नगर

छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम धनघटा को सौंपा

 

राणा प्रताप राय ब्यूरो चीफ

बस्ती टाईम्स 24

संतकबीरनगर

 

धनघटा

छत्तीसगढ़ में युवा पत्रकार ही हुई जघन्य हत्या और शव को छिपाने के प्रयास के मामले को लेकर पत्रकार संगठनों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जर्नलिस्ट कौंसिल ऑफ इंडिया के बैनर तले पत्रकारों ने इस घटना के खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम धनघटा को सौंपा। पत्रकारों ने मृतक पत्रकार के परिजनों को 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता, परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, हत्यारों को सरेआम फांसी और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग किया है।

जर्नलिस्ट कौंसिल ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष अमित प्रताप मिश्र के नेतृत्व में पत्रकारों की एक टीम सोमवार को धनघटा तहसील मुख्यालय पहुंची। जहां पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी पत्रकारिता के जरिए मोर्चा खोलने वाले युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम धनघटा को सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद संगठन के जिलाध्यक्ष अमित प्रताप मिश्र ने कहा कि आज के परिवेश में जब पत्रकार समुदाय अपनी लेखनी से अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाता है तो भर्ष्टाचारियो और अपराधियों द्वारा उसकी निर्मम हत्या कर दी जाती है। छत्तीसगढ़ की घटना जिसका जीता जागता उदाहरण है। श्री मिश्र ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने दिवंगत मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को सरेआम फांसी देने के साथ ही परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग किया। श्री मिश्र ने कहा कि ग्रामीण अंचल का पत्रकार अपनी जान हथेली पर रखकर लोगों को न्याय दिलाने के साथ ही राष्ट्रहित में भ्रष्टाचार को उजागर करके देश के नव निर्माण में अपना योगदान देता है। ऐसे में पत्रकारों को पूरी सुरक्षा दिया जाना न्यायोचित होगा। एसडीएम ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि उनके मांग पत्र को महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संदर्भित कर दिया जायेगा। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार वरुणेंद शर्मा, रमेश दूबे, बलवंत पांडेय, घनश्याम तिवारी, अश्वनी पांडेय, पन्नेलाल यादव, अभिमन्यु उपाध्याय, दुर्गेश मिश्र, प्रमोद गोस्वामी, अकील अहमद, अमित कुमार पांडेय सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

Rana Pratap Rai

Beuro Chief Sant kabir nagar

Rana Pratap Rai

Beuro Chief Sant kabir nagar

Related Articles

Back to top button