ब्रेकिंग न्यूज़

विभिन्न वार्डों में भाजपा प्रत्याशी ने किया चुनाव कार्यालयों का उदघाटन,जनता के आशीर्वाद से पूरा होगा स्वच्छ,समृद्ध एवं विकसित रुद्रपुर का संकल्पः विकास शर्मा

BJP candidates inaugurated election offices in various wards, the resolution of clean, prosperous and developed Rudrapur will be fulfilled with the blessings of the people: Vikas Sharma

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल

रुद्रपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने विधायक शिव अरोरा एवं पार्षद प्रत्याशियों सहित अन्य भाजपा नेताओं के साथ वार्ड नं. 28 आवास विकास मंे पार्षद प्रत्याशी राजेश जग्गा एवं वार्ड नं. 29 अतिरिक्त सुभाष कालोनी में पार्षद प्रत्याशी श्रीमती रूबी पाल और वार्ड नंबर 20 भूतबंगला में पार्षद प्रत्याशी मोहसिम मियां के चुनाव कार्यालयों का फीता काटकर उदघाटन किया और वहां मौजूद लोगों से भाजपा के पक्ष में भारी मतदान की अपील की। तीनों वार्डों में भाजपा प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं के साथ तूफानी जनसंपर्क भी किया।

चुनाव कार्यालयों के उदघाटन के अवसर पर भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर का विकास एवं जनता की सेवा ही ही उनका मूल उद्देश्य है। रुद्रपुर के समग्र विकास के संकल्प को जनता के आशीर्वाद से पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर की देवतुल्य जनता का भरपूर आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है, जनता के आशीर्वाद से भाजपा इस बार नगर निगम में प्रचंड जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, समृद्ध एवं विकसित रुद्रपुर का निर्माण हमारा संकल्प है।

विकास शर्मा ने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों में इस इस बार कमल खिलने जा रहा है। धामी सरकार के विकास कार्य एवं पूर्व मेयर रामपाल सिंह के कार्यकाल में हुए विकास कार्य भाजपा की जीत का आधार बनेंगे। भाजपा प्रत्याशी ने वार्डवासियों का आहवान करते हुए कहा कि नगर निगम का चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं बल्कि यह चुनाव रूद्रपुर के भविष्य का चुनाव है, रूद्रपुर नगर निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार ही विकास कार्यों को तेजी से पूरा कर सकती है। वार्ड में भी विकास कार्य तभी तेज होंगे जब वार्ड का पार्षद भी भाजपा का होगा। उन्होनंे वायदा किया कि मेयर बनने के बाद विकास कार्योंं को जनता की भावनाओं के अनुरूप पूरा कराया जायेगा।

इस अवसर पर चुनाव संयोजक पूर्व मेयर रामपाल सिह, जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह, भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर,अमित नारंग, रचित सिंह, हरजीत राठी, देव शर्मा,मुकेश वशिष्ठ, अमित वैद्य, कृष्ण शर्मा, हरेंद्र शर्मा, सुनील यादव, जितेंद्र संधू, दीपक शर्मा, अनुज पाठक, पारस चुघ, गगन मुंजाल, संदीप बाजबा, मोहित कक्कड़, मयंक कक्कड़, रामकिशन शर्मा, किरन विर्क, गुरप्रीत बठला, परवेज खान, राजन राठौर सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button