देवेंद्रनगरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश
अग्रवाल परिवार द्वारा आयोजित राम कथा पर नगर में निकाली कलश यात्रा
लोकेशन=देवेंद्रनगर।मध्य प्रदेश पन्ना
ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल
मो.9111197808
अग्रवाल परिवार द्वारा राम कथा का आयोजन किया गया जो की 6 जनवरी से प्रारंभ होकर 15 जनवरी को समापन होगी यह राम कथा बसंत लाल अग्रवाल द्वारा सा परिवार सुनी जाएगी इस कथा में *कथा वाचक पंडित ब्रजेश जी महाराज जो राष्ट्रीय संत के रूप में जाने जाते हैं* के मुखारविंद से संगीत मई राम कथा का श्रवण अग्रवाल परिवार के अलावा पूरा नगर करेगा *जिसमें मुख्य यजमान बसंत लाल अग्रवाल एवं उनकी धर्म पत्नी सीता रानी अग्रवाल के द्वारा सुनी जा रही है* जिसमें आज 6.1.25 को कलश यात्रा श्री राम मंदिर से लेकर कथा स्थल लेजाकर कलश स्थापित करके पूजा अर्चना की गई।
जिसमें अगले दिन से कथा समय 2 बजे दोपहर से हरि इच्छा तक चलेगी।
कथा स्थल संस्कार गार्डन के अंदर होगी।