वार्ड 36 में किया चुनाव प्रचार,,जनकल्याण कारी नीतियों के आधार पर भाजपा निगम में बनाएगी छोटी सरकार: शिव
Campaigned in ward 36, BJP will form a small government in the corporation on the basis of public welfare policies: Shiv
ब्यूरो रिपोर्ट … अनीता पाल
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियां किसी से छिपी नहीं हैं। गरीब लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा रुद्रपुर की मेयर सीट रिकॉर्ड मतों से जीतेगी।
चुनावी जनसंपर्क के दौरान आज नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 36 में पार्षद प्रत्याशी श्री महेंद्र आर्या, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह के साथ घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान किया और आगामी 23 जनवरी को होने वाले मतदान में भाजपा को विजय बनाने के लिए वोट मांगे।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विकास शर्मा छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े हुए हैं। सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले विकास शहर की हर समस्या से परिचित हैं,और समय समय पर लोगों,की समस्याओं,का निदान कराते रहे हैं। शहर की जनता उन्हें मेयर के पद पर देखना चाहती है।
इस दौरान उपेंद्र चौधरी जी अमनदीप सिंह विर्क जी कृष्ण शर्मा जी हरजीत राठी हरेंद्र शर्मा जी रचित सिंह शंकर विश्वास संजीव शर्मा देव शर्मा सुशील बाबा जी प्रमोद मित्तल मनीष मित्तल चंदन सक्सेना स्वाति शर्मा अजय बटला केके त्रिपाठी एवं समस्त कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान किया।